उज्जैन रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर EOW का छापा, 5 करोड़ की संपत्ति मिली… … – भारत संपर्क

0
उज्जैन रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर EOW का छापा, 5 करोड़ की संपत्ति मिली… … – भारत संपर्क

रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर छापा
उज्जैन के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में लोन संबंधित भ्रष्टाचार को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद इकोनोमिक ओफेंस विंग यानी ईओडब्ल्यू की टीम ने एक्शन लिया है. ईओडब्ल्यू की टीम बसंत बिहार में जिला सहकारी बैंक के रिटायर्ड सहायक प्रबंधक अनिल सुहाने के घर पर छापामार कार्रवाई करते हुए उनके करोड़ों रुपए की संपत्ति की जानकारी हासिल की है. 30 सालों के कार्यकाल के दौरान वैसे तो उनकी अब तक की आय लगभग 70 लाख रुपए होना चाहिए थी लेकिन छापे के दौरान उनके दो मकान के साथ ही कमर्शियल प्रॉपर्टी, बैंक लॉकर और दुकानों की जानकारी सामने आई है.
ईओडब्लू के एसपी दिलीप सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सहकारी बैंक में सहायक प्रबंधक के पद से 31 दिसंबर 2024 को रिटायर हुए अनिल सुहाने के घर बी 2/20 बसंत विहार कॉलोनी पर छापामार कार्यवाही की गई थी. जिसमें अनिल सुहाने के साथ ही उनके भाई अतुल सुहाने के नाम पर मकान, दवा बाजार में दो दुकानें, दो कमर्शियल प्लॉट, तीन गाड़ियां, 8 लाख रुपए नकद और बैंक में तीन लॉकर के साथ ही लगभग 5 करोड़ रुपए की संपत्ति की जानकारी लगी है. EOW एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है. कार्यवाही पूरी होने के बाद ही वह बताएंगे कि जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत सहायक प्रबंधक अनिल सुहाने की संपत्ति आखिर कितने करोड की है.
3000 की सैलरी से हुई थी शुरुआत
बताया जाता है कि साल 1992 में जिला सहकारी बैंक में अनिल सुहाने ने अपनी नौकरी की शुरुआत की थी. उस समय उनकी सैलरी लगभग 3000 रुपए थी. 1992 से लेकर 2024 तक उनकी सैलरी लगभग 70 लाख रुपए बताई गई. जबकि उनकी संपत्ति का अंदाजा अब तक की जानकारी में करीब 5 करोड रुपए बताया जा रहा है.
18 दिन बाद छापामार कार्रवाई
बताया जाता है कि 31 दिसंबर 2024 को ही अनिल सुहाने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सहायक प्रबंधक के पद से रिटायर हुए थे. उनके सेवानिवृत होने के महज 18 दिन बाद उनके घर छापामार कार्रवाई की गई है. बताया जाता है कि उनके खिलाफ लगातार आय से अधिक संपत्ति और बैंक में लोन संबंधी भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत मिल रही थी. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
30 सदस्यों की टीम ने मारा छापा
अनिल सुहाने के घर के बाहर EOW के 30 सदस्यों की ज्वाइंट टीम कार्रवाई करने पहुंची थी. जैसे ही अनिल सुहाने के परिजनों ने दरवाजा खोला वैसे ही टीम छापामार कार्रवाई में जुट गई. कार्रवाई के दौरान अनिल सुहाने के मकान की दोनों मंजिलों पर तलाशी ली गई. टीम पूरे घर को खंगालने में लगी थी जिससे अनिल सुहाने के बैंक लॉकर, उनकी चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म| जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आंखों से वो देखा, जो भारतीय क्रिकेट में पहले नहीं हु… – भारत संपर्क| Hariyali Teej Saree Design: हरियाली तीज के लिए टीवी की अनुपमा की ये साड़ियां हैं…| डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अमेरिकी संसद से हुआ पास – भारत संपर्क