EPFO ने बदला नियम, अब तीन दिन में आ जाएंगे एक लाख रुपए |…- भारत संपर्क

0
EPFO ने बदला नियम, अब तीन दिन में आ जाएंगे एक लाख रुपए |…- भारत संपर्क
EPFO ने बदला नियम, अब तीन दिन में आ जाएंगे एक लाख रुपए

EPFO (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: TV9 Graphics

ईपीएफओ अपने नियमों में लगातार बदलाव करता रहता है. ताकि ईपीएफओ से जुड़े मेंबर्स को आसानी हो सके. ईपीएफओ अपने नियमों को लगातार आसान भी कर रहा है. हाल ही में संगठन ने अपने नियमों को बदलाव किया है. जिसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए अकाउंट में आ जाएंगे. वास्तव में ये नियम एडवांस को लेकर हुए हैं. मेंबर्स ये एडवांस मुश्किल वक्त में ले सकते हैं. या फिर आपको अपने बच्चों या भाई, बहन की शादी करनी है, घर खरीदना या फिर मरम्मत आदि के कामों को लिए भी ईपीएफ से एडवांस पैसा निकाल सकते हैं. खास बात तो ये है कि ईपीएफ ने इस एडवांस की लिमिट को डबल कर दिया है. आपको भी बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है? साथ ही इससे आम मेंबर्स को किस तरह का फायदा मिल सकता है?

3 दिन में मिल जाएगा पैसा

वास्तव में ईपीएफओ ऑटो-मोड सेटलमेंट मोड लेकर आया है. जिसके तहत ईपीएफ मेंबर्स इमरजेंसी पड़ने पर अपने ईपीएफ अकाउंट से पैसा जल्द से जल्द निकाल सकते हैं. ईपीएफओ इमरजेंसी के मौकों जैसे बीमारी, एजुकेशन, शादी और घर खरीदना आदि पर मेंबर्स को अपने अकाउंट से एडवांस निकालने की सुविधा प्रोवाइड कराता है. वैसे क्लेम सेटलमेंट के लिए ऑटो मोड की शुरुआत अप्रैल 2020 में ही कर दी गई थी. उस समय ये फैसिलिटी सिर्फ उन मेंबर्स के लिए अवेलेबल थी, जो बीमारी के लिए पैसा निकालने का आवेदन कर रहे थे. अब ऊपर दी गई तमाम इमरजेंसी के दौरान इस मोड का यूज कर सकते हैं. इसके यूज से सिर्फ 3 दिन में आपका पैसा अकाउंट में आ जाएगा.

ईपीएफओ ने बढ़ाई

यही नहीं ईपीएफओ ने एडवांस की लिमिट में भी इजाफा किया है. ईपीएफओ की ओर से इस रकम को डबल कर दिया गया है. पहले ये लिमिट सिर्फ 50 हजार रुपए थी. जिसे बढ़ाकर अब एक लाख रुपए कर दिया गया है. खास बात तो ये है कि इस एडवांस को निकालने के लिए ऑटो सेटलमेंट मोड से ही कम चल जाएगा. मेंबर्स को किसी ईपीएफ ऑफिसर से मिलने की जरुरत नहीं पड़ेगी. जिसके बाद मेंबर के अकाउंट में 3 से 4 दिन में पैसा अकाउंट में आ जाएगा.

ये भी पढ़ें

एडवांस के लिए ऐसे करें अप्लाई

  1. सबसे पहले ईपीएफओ के पोर्टल पर जाएं और यूएएन और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करें.
  2. लॉग-इन करने के बाद आपको ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ पर जाना होगा। फिर क्लेम सेक्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  3. उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को वेरिफाई करना होगा। इसी बैंक अकाउंट में एडवांस का पैसा आएगा।
  4. आपको अपने बैंक अकाउंट के चेक की एक स्कैन की गई कॉपी या पासबुक की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करनी होगी।
  5. उसके बाद आपको जानकारी देनी होगी कि आप किस लिए एडवांस पैसा चाहते हैं। जिसमें आप बीमारी और एजुकेशन के साथ खुद, बेटी, बेटा या भाई की शादी आदि में कोई ऑप्शन चुन सकते हैं.
  6. उसके बाद आपको आधार बेस्ड ओटीपी जेनरेट करना होगा। फिर सब्मिट का बटन दबाना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…