माथे पर लगा टीका मिटाया और इफ्तार पार्टी में हुए शामिल… तेजस्वी पर बिहार…

0
माथे पर लगा टीका मिटाया और इफ्तार पार्टी में हुए शामिल… तेजस्वी पर बिहार…
माथे पर लगा टीका मिटाया और इफ्तार पार्टी में हुए शामिल... तेजस्वी पर बिहार के मंत्री संजय सरावगी का हमला

इफ्तार पार्टी में शामिल हुए तेजस्वी यादव.

राजद नेता तेजस्वी यादव दरभंगा के दौरे के दौरान पहले अहिल्या स्थान मंदिर में पूजा अर्चना करने और फिर इफ्तार पार्टी में शामिल होने से राज्य की सियासत गरमा गई है. बिहार के भूमि एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने इसे लेकर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने माथे पर लगा टीका मिटाकर इफ्तार में शामिल हुए. यह उनका मुस्लिमों के प्रति प्रेम को दर्शाता है और गंदी मानसिकता दर्शाता है कि इनको टीका से नफरत है.

बता दें कि दरभंगा दौरे के दौरान तेजस्वी यादव का कमतौल स्थित अहिल्या गौतम मंदिर परिसर में राजद जिलाध्यक्ष उदयशंकर यादव और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने जोरदार स्वागत किया. तेजस्वी यादव ने अहिल्या स्थान मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने गौतम कुंड का भी मुआयना किया.

उनके साथ पूर्व मंत्री ललित यादव, अब्दुलबारी सिद्दीकी और जाले के पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद, ओम प्रकाश खेड़िया उर्फ मिठू खेड़िया भी मौजूद थे. अहिल्या गौतम मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद तेजस्वी यादव सहित राजद नेताओ ने जाले स्थित अल्हदा अकेडमी में आयोजित दावते ए इफ्तार पार्टी में भी शामिल हुए. इधर इसके बाद दरभंगा में राजनीति गरमा गई है.

ये भी पढ़ें

मंत्री संजय सरावगी ने तेजस्वी पर बोला हमला

बिहार के भूमि एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का अलग ही रूप दिखा, जहां टीका से नफरत और जालीदार टोपी से प्रेम. नेता प्रतिपक्ष ने माता अहिल्या के मंदिर में टीका लगाकर पूजा पाठ करते हैं. दूसरी तरफ मंदिर से कुछ दूरी पर ही एक दावते ए इफ्तार पार्टी के आयोजन में नेता प्रतिपक्ष शामिल होते हैं, वहां जालीदार टोपी पहनते हैं और टीका को मिटा देते हैं.

उन्होंने कहा कियह नेता प्रतिपक्ष का मुसलमानों के प्रति कितना प्रेम है, यह दर्शाता है. उनके साथ चल रहे कुछ लोगों ने जालीदार टोपी भी लगा रखे थे और टीका भी लगाए हुए थे. मैं यह नही कहता है टोपी नहीं लगाना चाहिए, लेकिन टीका मिटा देना. यह तो सनातन धर्म के प्रति नफरत का भाव है. अगर टीका लगाए रहते और टोपी भी लगाते तो क्या दिखता? लेकिन यह तो वोट बैंक की राजनीति के तहत इतनी गंदी मानसिकता दर्शाता है कि इनको टीका से नफरत है. इनको इतना है तो ये धर्म परिवर्तन कर लें.

मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी पर किया वार

वहीं, नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव को शर्म करनी चाहिए. वो अपने मन से गए थे या किसी के दबाव में गए थे. जब वह माता अहिल्या की धरती पर माता अहिल्या का पूजन करने के दौरान वहां के पंडितों ने उनके सिर पर टीका लगाया और चार कदम की दूरी पर किसी गांव में आयोजित इफ्तार पार्टी में जाते है. तिलक को मिटाकर टोपी को लगा लेते है. शर्म करनी चाहिए तेजस्वी यादव को अपने धर्म के साथ दूसरो के धर्म का सम्मान करें न. अपने को धर्म को अपमानित करके दूसरे के धर्म का सम्मान करें. तेजस्वी यादव वोट की रोटी सेंकने दरभंगा के जाले गए थे. मुझे खेद है कि उन्होंने तिलक मिटाकर जालीदार टोपी धारण किया.

दरभंगा में तेजस्वी यादव ने कही ये बात

हालांकि तेजस्वी यादव ने दरभंगा दौरे के बाद कहा कि वे सिर्फ आज अहिल्या गौतम मंदिर में पूजा अर्चना करने आये थे. इसके बाद उन्होंने गंगा जमुनी तहजीब के तहत मुसलमान भाइयों के दावते ए इफ्तार में शामिल हुए. तेजस्वी यादव इस बार राजनीतिक बयानों से बचते नजर आ रहे थे. पत्रकारों से बातचीत में नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मजहबे ए इस्लाम के पांच स्तंभों में सबसे पवित्र महीना रमजान का रोजा है. इफ्तार पार्टी का उद्देश्य सभी समुदाय के लोगों को एक साथ बैठकर आपसी भाईचारा को मजबूत करना है. आम लोगों के प्रति आदर और सम्मान को जागृत करता है. इस्लाम में माहे रमजान का महत्व सबसे अधिक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आजमगढ़ में दो समुदायों में झड़प, जमकर पत्थरबाजी, कई थानों की फोर्स तैनात – भारत संपर्क| नीतीश की सेहत पर फिर उठे सवाल, मुकेश साहनी बोले- कुर्सी नई पीढ़ी को सौंप…| *देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी…- भारत संपर्क| ससुराल में पहली नवरात्रि के लिए बेस्ट रहेंगे सोनारिका भदौरिया के ये साड़ी लुक| प्रधानमंत्री मोदी की आगमन की तैयारी पर भाजपा की बैठक — भारत संपर्क