ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा वृद्ध आश्रम में किया गया आवश्यक…- भारत संपर्क



सामाजिक संस्था ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा स्व. कालिका प्रसाद पाठक की पुण्यतिथि के अवसर पर कल्याण कुंज वृद्धाश्रम बिलासपुर में जरूरत की आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा सेवा ही धर्म है का अनुसरण करते हुए समय समय पर सेवा कार्य किया जाता है किसी के जन्मदिन किसी के पुण्यतिथि या अन्य अवसर पर ब्राह्मण युवा आयाम के माध्यम से सेवा कार्य किया जाता है आज उसी कड़ी में स्व.कालिका प्रसाद पाठक के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र शुभम पाठक द्वारा सामाजिक संस्था ब्राह्मण युवा आयाम के माध्यम से आवश्यक सामग्री की सेवा किया गया इस आवश्यक सामग्री सेवा कार्य मे मुख्य रूप से ब्राह्मण युवा आयाम के अध्यक्ष ज्योतिन्द्र उपाध्याय, रविन्द्र उपाध्याय, शुभम पाठक, आयुष दुबे, सौरभ तिवारी,कमलेश दुबे, ऋषभ शर्मा, दिशु दुबे, क्षितिज सहित ब्राह्मण युवा आयाम के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे

Post Views: 5