11 छक्के लगाना भी नहीं आया काम, शतक से चूका, मैच भी गंवाया – भारत संपर्क

आंध्र प्रीमियर लीग 2025 में इस खिलाड़ी ने खेली 96 रन की तूफानी पारी (फोटो – Pyla Avinash/ Instagram)
आंध्र प्रीमियर लीग 2025 टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला विजयवाड़ा सनशाइनर्स और रॉयल्स ऑफ रयालसीमा के बीच खेला गया था. इस मैच को विजयवाड़ा सनशाइनर्स ने 7 विकेट से अपने नाम किया. इस मुकाबले में रॉयल्स ऑफ रयालसीमा की ओर से युवा खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 96 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के जड़ दिए. उन्होंने मैदान के चारों ओर जोरदार शॉट लगाए. भले ही पायला अविनाश अपनी टीम को जीत ना दिल पाया हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी की सभी लोगों ने तारीफ की है.
पायला अविनाश ने खेली तूफानी पारी
पायला अविनाश ने रॉयल्स ऑफ रयालसीमा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर चार चौके और 11 छक्कों की मदद से 96 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने विजयवाड़ा के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ आक्रामक शॉट्स खेले. उनकी इस पारी की वजह से रॉयल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए. हालांकि, विजयवाड़ा ने इस मैच को 17 ओवर के भीतर ही तीन विकेट खोकर जीत लिया. टीम की ओर से कप्तान अश्विन हेबर ने 98 रन की मैच विनिंग पारी खेली.
Today’s knock by Pyla Avinash in #AndhraPremierLeague pic.twitter.com/mqDJBa8Vdp
— Vijay Anaparthi (@VijayCricketFan) August 9, 2025
विजयवाड़ा की ओर से अश्विन हेबर के अलावा गरीमेला तेजा ने 77 रन नाबाद बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और छह छक्के लगाए. सलामी बल्लेबाज वामसी कृष्णा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 16 रन बनाकर आउट हो गए जबकि मुन्नागी अभिनव अपना खाता भी नहीं खोल पाए. रॉयल्स की ओर से जगरलापूरी राम ने तीन विकेट झटके.
IPL 2025 में खेलने का नहीं मिला मौका
पायला अविनाश को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला. अविनाश ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू आंध्र प्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी 2024-25 में किया था, जबकि उन्होंने नवंबर 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी20 डेब्यू किया और मुंबई के खिलाफ 32 गेंद पर 53 रन की तूफानी पारी खेली. अभी तक युवा खिलाड़ी ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में 5 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 117.39 के स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 55 रन है.