रिलीज के 2 महीने बाद भी लोगों में है विजय सेतुपति की फिल्म Maharaja का क्रेज,… – भारत संपर्क

0
रिलीज के 2 महीने बाद भी लोगों में है विजय सेतुपति की फिल्म Maharaja का क्रेज,… – भारत संपर्क
रिलीज के 2 महीने बाद भी लोगों में है विजय सेतुपति की फिल्म Maharaja का क्रेज, बनाया नया रिकॉर्ड

महाराजा फिल्‍म ने दर्ज किया नया रिकॉर्ड

विजय सेतुपति की एक्शन थ्रिलर फिल्म Maharaja बीते लंबे वक्त से सुर्खियां बटोर रही है. वजह है इसका क्लाइमैक्स. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच ‘महाराजा’ ने नेटफ्लिक्स पर शानदार सफलता हासिल की है. यह नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली नॉन इंग्लिश फिल्मों में शामिल हो गई है. साथ ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. विजय सेतुपति की बेहतरीन एक्टिंग और फिल्म की शानदार कहानी ने इसे दर्शकों के बीच सुपरहिट बना दिया है.

‘महाराजा’ तमिल भाषा की फिल्म है, जिसमें विजय मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम, अभिरामी गोपीकुमार, सिंगमपुली, अरुलदोस, मुनीशकांत, सचाना नामीदास, मणिकंदन और भारतीराजा ने भी काम किया है. 2024 में रिलीज होने वाली यह पिक्चर विजय सेतुपति के करियर की 50वीं फिल्म है.

ये भी पढ़ें

तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म

विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप स्टारर ‘महाराजा’ इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘महाराजा’ नेटफ्लिक्स पर साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.’महाराजा’ को निथिलन स्वामीनाथन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म ने करीना कपूर खान, कृति सनोन और तब्बू स्टारर क्रू को पछाड़कर पहला पायदान हासिल कर लिया है. रिपोर्ट में बताया गया कि इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर अब तक 18.6 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. वहीं ‘क्रू’ को 17.90 मिलियन व्यूज मिले हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ‘लापाता लेडीज’ है, जिसे 17.1 मिलियन व्यूज मिले हैं. 14.8 मिलियन व्यूज के साथ चौथे नंबर पर ‘शैतान’ है. वहीं, पांचवे नंबर पर फाइटर 14 मिलियन व्यूज के साथ बनी हुई है.

कब हुई थी रिलीज?

‘महाराजा’ क्रू से लगभग 4 परसेंट ज्यादा व्यूज के साथ सबसे आगे है. यह फिल्म भारत, थाईलैंड, यूएई, सऊदी अरब, श्रीलंका, ओमान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में टॉप 10 में बनी हुई है. विजय सेतुपति की ‘महाराजा’ 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह 12 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर आई. ‘महाराजा’ को थिएटर्स में उतना शानदार रिस्पॉन्स नहीं मिला था, पर ओटीटी पर आने के बाद छा गई. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. वहीं तमिलनाडु में ही यह फिल्म 5 दिनों में 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी थी. फिल्म में विजय सेतुपति ने ‘महाराजा’ के किरदार में जान डाल दी है. वहीं अनुराग कश्यप ने भी फैन्स को इम्प्रेस किया है. फिल्म में सस्पेंस, ड्रामा, और एक्शन का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है, जो दर्शकों को आखिर तक बांधकर रखता है.

क्या है कहानी?

‘महाराजा’ की कहानी फैन्स को बहुत पसंद आ रही है. फिल्म एक पिता-बेटी की जोड़ी पर बेस्ड है. फिल्म में विजय सेतुपति ने बाल काटने वाले का किरदार निभाया है. विजय सेतुपति की जिंदगी में स्टील की बनी कचरे की डिब्बी लक्ष्मी का खास महत्व है. एक दिन जब यह डिब्बी चोरी हो जाती है, तो वो उसे ढूंढने के लिए पुलिस के चक्कर काटता है. ऐसे में ‘महाराजा’ लक्ष्मी के चोरी होने से क्यों परेशान है, क्या होता है आगे, इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर के बरामदे में रखे गर्म पानी से झुलसा मासूम बच्चा, इलाज के दौरान तोड़ा दम – भारत संपर्क न्यूज़ …| *जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का हुआ शुभारम्भ, 01 से 30…- भारत संपर्क| आ गया AI वाला चार्जिंग एडप्टर, स्मार्टफोन, लैपटॉप चार्ज करने का बदलेगा तरीका – भारत संपर्क| सामुदायिक पुलिसिंग की अनोखी पहल; जूटमिल पुलिस ने विशेष बच्चों को कराया मीनाबाजार की … – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: शिवपुरी में आफत की बारिश, नाले में बह गए पति-पत्नी; महिला की मौत – भारत संपर्क