शिकायत पर 3 माह बाद भी बीट गार्ड पर नहीं हुई कार्रवाई- भारत संपर्क

0

शिकायत पर 3 माह बाद भी बीट गार्ड पर नहीं हुई कार्रवाई

कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल में पदस्थ के बीट गार्ड रामसिंह मरकाम पर महिला संबंधी अपराध करने का गंभीर आरोप लगा है, लेकिन शिकायत के तीन माह बाद भी उस पर ना तो विभाग और ना ही पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई की जा सकी है। चर्चा है कि मामले को दबाया गया है और पसान पुलिस ने भी शिकायत की अनदेखी की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत देने के बाद भी आदिवासी महिला को आज तक न्याय नहीं मिल सका है। शिकायत के मुताबिक बीट गार्ड ने महिला डिप्टी रेंजर से फोन पर बात करते हुए उक्त पीडि़त आदिवासी महिला के लिए अनेक गलत और आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया। आदिवासी बेवा महिला के साथ उसने छेड़छाड़ करने का भी प्रयास किया है और अनर्गल प्रस्ताव भी कई बार रखे हैं। परेशान पीडि़ता ने हिम्मत कर आखिरकार शिकायत की, लेकिन न्याय आज भी लंबित है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत में स्टारलिंक के आने से क्या होगा फायदा, आप तक कब पहुंचेगी सर्विस? – भारत संपर्क| कमर्शियल पायलट बनने के लिए मैथ्स और साइंस क्यों था जरूरी? जानें ट्रेनिंग में…| सीपत, मस्तूरी, मल्हार की अस्पतालों का हो रहा…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में औद्योगिक क्रांति की नई शुरुआत – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘शाहरूख खान से ज्यादा बिजी हूं, एक दिन में 3 प्रोजेक्ट्स रिजेक्ट करता हूं…’… – भारत संपर्क