आश्वासन के बाद भी नहीं मिला तीन माह का वेतन और दीपावली बोनस,…- भारत संपर्क

0

आश्वासन के बाद भी नहीं मिला तीन माह का वेतन और दीपावली बोनस, ठेका मजदूर करेंगे खदान बंद आंदोलन

कोरबा। जिले के कुसमुंडा खदान में नियोजित ठेका कंपनी ट्रिपल एस जी वी द्वारा अपने सैकड़ों कामगारों को बीते तीन माह का वेतन और दीपावली बोनस नहीं दिया गया है। जबकि एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन, ठेका कंपनी और मजदूरों के मध्य हुई त्रिपक्षीय वार्ता में दीपावली के पूर्व मजदूरों के बकाया संपूर्ण वेतन और दीपावली बोनस देने की बात कही गई थी। दीपावली पर्व बीत चुका है बावजूद इसके कामगारों को कोई भी भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में मजदूर विवश होकर हड़ताल पर जायेंगे। मजदूरों का कहना है कि एसईसीएल महाप्रबंधक कुसमुण्डा क्षेत्र के साथ परियोजना प्रबंधक ट्रिपल एस जी वी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक कुसमुण्डा क्षेत्र, वरि प्रबंधक (कार्मिक) एवं प्रबंधक (कार्मिक) कुसमुण्डा परियोजना के साथ ट्रिपल एस जी वी में तत्कालीन कार्यरत समस्त ठेका कर्मियों के साथ दिनांक 26 अक्टूबर को कुसमुण्डा क्षेत्र के कांफ्रेस हॉल में त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न हुई थी। उक्त बैठक में ठेका कर्मियों को दिवाली से पहले बोनस का भुगतान एवं पिछले तीन माह (अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर ) को वेतन माह जून 2024 को बेस बनाकर दिनांक 11 नवंबर तक किये जाने पर आम सहमति बनी थी। परंतु दिवाली उपरांत अभी तक बोनस का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण कर्मियों में यह संशय बना हुआ है कि तय समय तक पिछला वेतन मिल पायेगा अथवा नही। उक्त संबंध में बार-बार सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। 11 नवंबर तक समस्त वेतन तथा बोनस का भुगतान नही किया जाता है तो 12 नवंबर को समस्त ठेका कर्मी खदान का कार्य बंद बाधित कर देंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्किन हाइड्रेशन और मॉइस्चराइजिंग में क्या है अंतर? यहां जानें| क्रिकेटर जब बन गया था ‘किडनैपर’, टीम इंडिया के खिलाड़ी के साथ नशे में की थी… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:- जशपुर गोलीकांड के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 16…- भारत संपर्क| CBSE ने रद्द की दिल्ली और राजस्थान के 21 स्कूलों की मान्यता, 6 को डाउनग्रेड भी…| भोपाल सेंट्रल जेल में खूनी खेल! खूंखार कैदी ने ISIS आतंकी पर किया जानलेवा ह… – भारत संपर्क