3 बार सील होने के बाद भी हरदा में चल रही थी पटाखा फैक्ट्री, किसकी शह पर इकट… – भारत संपर्क

0
3 बार सील होने के बाद भी हरदा में चल रही थी पटाखा फैक्ट्री, किसकी शह पर इकट… – भारत संपर्क

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग और विस्फोट में 11 लोगों की मौतImage Credit source: PTI
हरदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण और विस्फोट ने अब तक 11 लोगों की जान ले ली है. करीब 71 लोगों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है. अवैध पटाखा फैक्ट्री पर इससे पहले भी कई बार कार्रवाई का चुकी है बावजूद इसके इसे फिर से खोला गया और अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक इस पटाखा फैक्ट्री को इससे पहले तीन बार सील किया जा चुका है. दिवाली के वक्त भी इस पटाखा फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की गई थी और इसे सील कर दिया गया था. दिवाली से पहले यह कार्रवाई अपर कलेक्टर ने की थी. इसके बावजूद भी पटाका फैक्ट्री को खोलकर फिर से निर्माण कार्य शुरू किया गया. वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इस फैक्ट्री की पहले करीब 5 बार शिकायत की जा चुकी है.
आखिर कौन है जिम्मेदार
हरदा में फिलहाल हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है कि अवैध पटाखा फैक्ट्री में हो रहे पटाखों के निर्माण आखिर किसकी शह पर किए जा रहे थे? फैक्ट्री का मालिक राजू अग्रवाल बताया जा रहा है. आखिर 3 बार सील होने के बाद पटाखा फैक्ट्री को कैसे खोला गया? अपर कलेक्टर ने तीन महीने पहले दिवाली के वक्त भी इस फैक्ट्री को सील किया था, इसके बाद भी अपराधी नहीं थमें और मासूमों की जिंदगियों को दांव पर लगा दिया.
ये भी पढ़ें

क्या है मंजर
जिस जगह पर यह पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी वहां आस-पास के करीब 60 घरों में आग लगी है और कई घरों में धमाके की वजह से दरारें आ गई हैं. सड़क पर रखी बाइक नीचे गिर गई और लोगों की लाशें घरों में से चिथड़े होकर बाहर गिरी हैं. मंजर इतना खौफनाक है हादसे की जगह जमीन पर खून ही खून बिखरा पड़ा है. आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर तक उसका धुआं देखा गया. इस पूरे मामले में पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है और सहायता राशि की घोषणा की है. वहीं सीएम मोहन यादव ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की घोषणा की है.
दो साल पहले भी हुआ हादसा
स्थानीय लोगों का कनहा है कि यह पटाखा फैक्ट्री करीब 10 साल पहले यहां पर खोली गई थी. पटाखा फैक्ट्री में दो साल पहले भी आगजनी और विस्फोट की घटना हुई थी इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इससे पहले भी 2-3 बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बाद भी प्रशासन ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की. प्रशासन के नाक नीचे ही कानून के परखच्चे उड़ते रहे और सभी जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे रहे.
63 हॉस्पिटल में, 11 रेफर
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने आनन-फानन में आग के बीच फंसे लोगों को बचाने का काम शुरू किया. भीषण आग के बीच करीब 74 लोग झुलस गए हैं. उन्हें जिला हॉस्पिटल ले जाया गया है जिनमें से 11 को वहां से रेफर किया गया है. उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं मृतकों की संख्या भी हादसे के वक्त 8 थी जो कि बढ़कर 11 हो गई है.
हरदा ब्लास्ट में FIR दर्ज
हरदा ब्लास्ट के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, इस मामले में पुलिस ने धारा आईपीसी की धारा 304, 308, 32 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा 3/4 विस्फोटक अधिनियम के तहत भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच की जाएगी. लायसेंस वाले 2 लोगों के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की गई है. इसी बीच घायलों के स्वास्थ्य का जायजा लेने के लिए सीएम मोहन यादव भोपाल के हमीदिया पहुंचे.
और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?
(रिपोर्ट- अर्जुन देवड़ा/हरदा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IND vs AUS Live: बुमराह को छठा विकेट मिला, स्टार्क 18 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| Zakir Hussain Filmography: ‘मुगल ए आजम’ में मिला था सलीम के छोटे भाई का रोल, कुछ… – भारत संपर्क| UAE की करेंसी, सोने-चांदी के आभूषण… खजराना गणेश मंदिर के दान पात्रों से न… – भारत संपर्क| RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…