AC चलाने पर भी नहीं आएगा ज्यादा बिल, ये 5 तरीके करेंगे सब मेटेंन – भारत संपर्क


AC से क्यों आता है बिल
गर्मी के मौसम में AC का इस्तेमाल नॉर्मल है. लेकिन कई लोग AC चलाने पर आने वाले बिजली बिल से परेशान रहते हैं. लेकिन अगर आप कुछ खास तरीके अपनाएंगे तो AC के इस्तेमाल से आने वाला बिजली का बिल कम या मेंटेन किया जा सकता है. यहां हम आपको 5 ऐसे तरीके बतांगे जिनसे AC चलाने पर भी ज्यादा बिल नहीं आएगा.
AC की सेटिंग्स सही करें
AC की सही टेंपरेचर सेटिंग्स का इस्तेमाल करने से बिजली कंजप्शन कम हो सकत है. ज्यादातर लोग AC को बहुत कम टेंपरेचर पर सेट कर देते हैं. जिससे ज्यादा बिजली खर्च हो सकती है. AC को 24-26 डिग्री के बीच सेट करना चाहिए. इससे कमरे में कूलिंग बनी रहती है और इलेक्ट्रिसिटी कंजप्शन कम होता है.
AC के फिल्टर समय पर करें साफ
AC के फिल्टर पर डस्ट जमा होने के वजह से उसका एयरफ्लो कम हो जाता है. जिससे AC पर प्रेशर पड़ता है. इससे इलेक्ट्रिसिटी कंजप्शन बढ़ता है. इसलिए, AC के फिल्टर को हर महीने अच्छे से साफ करें या बदलें. इससे AC परफॉर्मेंस सही रहती है. बिजली का बिल कम और मेंटेन रहता है.
ये भी पढ़ें
कमरे में एसी की वेंटिलेशन पर दें ध्यान
AC का एयरफ्लो सही डायरेक्शन में होना चाहिए. अगर खिड़कियां या दरवाजे खुले हैं तो गर्म हवा अंदर आ सकती है. जिससे AC को कूलिंग करने में समय लगता है. इसलिए ऐसी चलने के टाइम पर कमरे की खिड़कियां और दरवाजों को बंद रखें. AC की वेंटिलेशन पर ध्यान देना चाहिए.
पंखे का इस्तेमाल करें
AC चलाते समय अगर आप कमरे में एक पंखा चला रहे हैं तो इससे कूलिंग बढ़ती है और AC पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता है. कमरा भी ज्यादा देर तक ठंडा रहता है. इससे कमरे का टेंपरेचर नॉर्मल रहता है. इससे AC पर लोड कम रहता है.
AC को सही समय पर बंद करें
कभी भी AC को बिना जरूरत के न चलने दें. अगर आप कमरे में नहीं हैं तो AC को बंद कर देना चाहिए. ऐसे में जब कमरे का टेंपरेचर ठंडा हो जाए तो AC की सेटिंग्स को बढ़ा दें. अगर रात को आपको हल्की ठंडक चाहिए तो AC की टाइमर सेटिंग का इस्तेमाल करें, ताकि AC कुछ समय बाद अपने आप बंद हो जाए. इससे इलेक्ट्रिसिटी कंजप्शन पर कंट्रोल बना रहता है.
अगर आप एसी का इस्तेमाल करते टाइम इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका बिजली का बिल कम और मेंटेन रहेगा. इससे बिजली बिल बढ़कर आने के चांस कम रहते हैं.