लाखों खर्च के बाद भी नौकोनिया तालाब में गंदगी, गंदगी से…- भारत संपर्क
लाखों खर्च के बाद भी नौकोनिया तालाब में गंदगी, गंदगी से बीमारी फैलने की बनी हुई है आशंका
कोरबा। नगर पंचायत पाली के नौकोनिया तालाब में कुछ महीने पहले तालाब की साफ सफाई के लिये लाखों रुपए खर्च किए गए थे लेकिन तालाब की सूरत जस की तस नजर आ रही है। तालाब के पचरी में गंदगी होने से लोगों को निस्तारी में समस्या हो रही है। तालाब की सफाई कराने नगर पंचायत द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तालाब की संरक्षण व रखरखाव की जिम्मेदारी नगर पंचायत की है लेकिन नगर पंचायत के ढुलमूल रवैया से तालाब गन्दगी से भरा पड़ा है। पाली प्राचीन शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है यहां नौकोनिया तालाब है। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में मौजूद गंदगी से पानी प्रदूषित हो गया है, इससे बदबू आ रही है। साफ सफाई के अभाव में तालाब दम तोड़ रहा है। कुछ महीने पहले तालाब की साफ सफाई कराई गई थी लेकिन तालाब की सफाई पूरी तरह से नहीं की गई इससे कुछ ही दिन में कमल के पत्ते अब कचरे में तब्दील हो गई है। इसी तालाब में गांव के कई मोहल्लेवासी निस्तारी करते हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गंदगी से बीमारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है। लोगों को एक ओर कीड़े और मच्छर जैसी संक्रामक बीमारियों का डर है तो वहीं दूसरी ओर तालाब नहाने से चर्म रोग से ग्रसित होने का भय बना हुआ है।