लाखों खर्च के बाद भी नौकोनिया तालाब में गंदगी, गंदगी से…- भारत संपर्क

0

लाखों खर्च के बाद भी नौकोनिया तालाब में गंदगी, गंदगी से बीमारी फैलने की बनी हुई है आशंका

कोरबा। नगर पंचायत पाली के नौकोनिया तालाब में कुछ महीने पहले तालाब की साफ सफाई के लिये लाखों रुपए खर्च किए गए थे लेकिन तालाब की सूरत जस की तस नजर आ रही है। तालाब के पचरी में गंदगी होने से लोगों को निस्तारी में समस्या हो रही है। तालाब की सफाई कराने नगर पंचायत द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तालाब की संरक्षण व रखरखाव की जिम्मेदारी नगर पंचायत की है लेकिन नगर पंचायत के ढुलमूल रवैया से तालाब गन्दगी से भरा पड़ा है। पाली प्राचीन शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है यहां नौकोनिया तालाब है। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में मौजूद गंदगी से पानी प्रदूषित हो गया है, इससे बदबू आ रही है। साफ सफाई के अभाव में तालाब दम तोड़ रहा है। कुछ महीने पहले तालाब की साफ सफाई कराई गई थी लेकिन तालाब की सफाई पूरी तरह से नहीं की गई इससे कुछ ही दिन में कमल के पत्ते अब कचरे में तब्दील हो गई है। इसी तालाब में गांव के कई मोहल्लेवासी निस्तारी करते हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गंदगी से बीमारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है। लोगों को एक ओर कीड़े और मच्छर जैसी संक्रामक बीमारियों का डर है तो वहीं दूसरी ओर तालाब नहाने से चर्म रोग से ग्रसित होने का भय बना हुआ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर: बॉयफ्रेंड से पैचअप के बहाने बुलाया, दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरे… – भारत संपर्क| RSS ने लिखी बीजेपी की जीत की स्क्रिप्ट, उपचुनाव फतह करने के लिए लखनऊ में बन… – भारत संपर्क| बंगाल टू दिल्ली… लग्जरी कार से ले जाई जा रही थी 42 करोड़ की कोकीन;…| *डीडीसी सालिक साय ने धान खरीदी का किया शुभारंभ, कहा किसानों को 72 घंटे में…- भारत संपर्क| जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव-2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …