बहुत मेहनत करने पर भी नहीं मिलती है सफलता तो क्या करें, पीएम मोदी ने बताया
![बहुत मेहनत करने पर भी नहीं मिलती है सफलता तो क्या करें, पीएम मोदी ने बताया बहुत मेहनत करने पर भी नहीं मिलती है सफलता तो क्या करें, पीएम मोदी ने बताया](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/pariksha-par-charcha-2025-1024x576.jpg?v=1739182386)
![बहुत मेहनत करने पर भी नहीं मिलती है सफलता तो क्या करें, पीएम मोदी ने बताया बहुत मेहनत करने पर भी नहीं मिलती है सफलता तो क्या करें, पीएम मोदी ने बताया](https://images.bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/pariksha-par-charcha-2025.jpg?w=1280)
सफलता ना मिलने पर क्या करें?Image Credit source: Narendra Modi/X
बोर्ड की की परीक्षा जल्द शुरू होने वाली है. इस परीक्षा के लिए बच्चों में पढ़ाई का काफी प्रेशर आ जाता है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 10 फरवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आठवां संस्करण रखा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने , डाइट, लाइफस्टाइल और पढ़ाई को लेकर कई बातें बताई. साथ ही वहां मौजूद छात्रों ने भी पीएम मोदी से कई सवाल पूछे.
अक्सर हमने देखा है कि चाहे स्कूल हो, कॉलेज हो या वर्क प्लेस हो. कई लोग ऐसे होते हैं जो काफी टैलेंटेड और मेहनती होते हैं, लेकिन इतनी मेहनत करने पर भी उन्हें वो सफलता नहीं मिलती जिसकी उन्हें चाह होती है. ऐसे में वो अंदर ही अंदर खुद को बहुत कमजोर समझने लगते हैं. उनका हौसला बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? इस सवाल पर पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा में एक बड़ा अच्छा जवाब दिया है.
कैसे बढ़ाएं हौसला, पीएम मोदी ने बताया
परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम में एक छात्र ने पीएम मोदी से सवाल किया की – सर मैंने अपने क्लास में कई ऐसे बच्चें देखें हैं जो बहुत टेलैंटेड हैं और बहुत मेहनत करते हैं लेकिन उनको वो सफलता नहीं मिल पाती है. तो आप उनको क्या एडवाइज देना चाहोंगे?
पीएम मोदी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि – एडवाइज नहीं देनी चाहिए. एडवाइज देने पर उसे अपने आप में कमी महसूस होगी. तो ऐसा करने से आप कभी भी अपने साथी की मदद नहीं कर सकते. उनके लिए अच्छा ये होगा कि उनमें अच्छी चीज कौन सी है वो आप ढूंढो. 5-7 दिन बात करों. जैसे ये गाना बहुत अच्छा गाता है, ये कपड़ें बहुत अच्छे से पहनता है. कुछ तो अच्छा होता ही है सबमें फिर उस पर चर्चा करो. ऐसे में उसको लगेगा कि ये मुझ में रुचि ले रहा है. इसे मेरी अच्छी बातों का पता है. इससे उसमें पॉजिटिविटी आएगी.
सफलता पाने के टिप्स
अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करें- क्या आप सही तरीके से मेहनत कर रहे हैं? क्या आपकी प्लानिंग और एक्शन सही दिशा में हैं? अगर बार-बार असफलता मिल रही है, तो अपनी रणनीति का आकलन करें और उसमें बदलाव करें.
सीखने की प्रक्रिया जारी रखें- नई स्किल्स सीखें और खुद को अपग्रेड करें, गलतियों से सीखें और उन्हें सुधारें, सफल लोगों से प्रेरणा लें और उनकी रणनीतियों को समझें.
धैर्य और आत्मविश्वास बनाए रखें- सफलता में समय लगता है, धैर्य रखें, असफलताओं को सीखने का मौका समझें, आत्मविश्वास बनाए रखें और अपनी क्षमताओं पर भरोसा करें.
स्मार्ट वर्क करें, सिर्फ हार्ड वर्क नहीं- मेहनत के साथ-साथ स्मार्ट तरीकों का इस्तेमाल करें, सही दिशा में और सही तरीके से मेहनत करें, टाइम मैनेजमेंट करें और प्रायोरिटीज तय करें.
नेगेटिविटी से बचें और पॉजिटिव सोच रखें- खुद को मोटिवेट करें और सकारात्मक सोच रखें, नेगेटिव सोच और लोगों से दूर रहें, खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखें.