CUET UG में नहीं हुए पास, तो भी AMU से करें सकते हैं ग्रेजुएशन, जानें कैसे |…
एएमयू ने सेल्फ फाइनेंस मोड में कई कोर्स शुरू किए हैं. Image Credit source: getty images
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का रिजल्ट एनटीए की ओर से जल्द ही घोषित किया जा सकता है. परीक्षा में सफल कैंडिडेट केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित अन्य यूनिवर्सिटी के यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन लें सकते हैं. वहीं अगर कोई भी कैंडिडेट सीयूईटी परीक्षा में पास नहीं होता है, तो भी वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर सकता है. आइए जानते हैं कैसे.
एएमयू पहली बार 126 स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है. इनमें बीए, बीएससी, एमए, एमएससी, बीटेक और एमटेक सहित कई कोर्स शामिल हैं. इससे पहले विश्वविद्यालय में स्व-वित्त सुविधा उन छात्रों के लिए उपलब्ध थी जो केवल कृषि विषयों में एडमिशन लेना चाहते थे, लेकिन अब यह सुविधा बीए और बीएससी सहित कुल 126 पाठ्यक्रमों में उपलब्ध है.
किन विषयों में होगा एडमिशन?
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग के सलाहकार जीशान अहमद के अनुसार विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. विभिन्न विषयों के प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से बीए, बीएससी, एमए, एमएससी, बीटेक और एमटेक सहित 100 से अधिक पाठ्यक्रमों में स्व-वित्तपोषित माध्यम से एडमिशन देने का फैसला किया गया है. यह निर्णय छात्रों को विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने में मदद करेगा. जो प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं.
कैसे करें अप्लाई?
उन्होंने बताया कि यह निर्णय विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन प्रेवश परीक्षा में असफल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि कई छात्र हैं जो अपने कम अंकों के कारण परीक्षा पास करने के बाद प्रतीक्षा सूची में हैं. वह इस सुविधा के तहत अपने पसंदीदा विषयों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट इस सुविधा के तहत एडमिशन लेने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.amucontrollerexams.com पर जा सकते हैं.
ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं कई कोर्स
कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय ने स्वायम पोर्टल पर 31 ऑनलाइन पाठ्यक्रम लॉन्च किए. ऑनलाइन पाठ्यक्रम 21 जून से शुरू हुए. विषयों में व्यवसाय पर्यटन, डेटाबेस, डेटाबेस प्रबंधन प्रणालियों, भूविज्ञान बुनियादी बातों, पर्यावरण अध्ययन, हिंदी भाषा की समझ, अंतर्राष्ट्रीय संबंध और थिएटर में अध्ययन का उपयोग करके व्यापारिक पर्यटन, डेटा साइंस शामिल हैं.
यें भी पढ़ें – कब घोषित होगा CUET UG 2024 का रिजल्ट?