मुकेश अंबानी को भी आसानी से नहीं मिल रहा क्रूड ऑयल, करना पड़…- भारत संपर्क

0
मुकेश अंबानी को भी आसानी से नहीं मिल रहा क्रूड ऑयल, करना पड़…- भारत संपर्क
मुकेश अंबानी को भी आसानी से नहीं मिल रहा क्रूड ऑयल, करना पड़ रहा ये एक्स्ट्रा काम!

मुकेश अंबानी की कंपनी है रिलायंस इंडस्ट्रीज

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात के जामनगर में दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी चलाती है. लेकिन पश्चिम एशिया से लेकर रूस के मौजूदा हालातों के चलते उसे इस रिफाइनरी को चलाए रखने के लिए कच्चा तेल पाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए रिलायंस को काफी एक्स्ट्रा काम भी करना पड़ रहा है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की सबसे बड़ी क्रूड ऑयल बायर्स में से एक है. लेकिन अभी कुछ बैरल कच्चे तेल की खरीद के लिए भी उसे खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसकी वजह तेल उत्पादक देशों के संगठन OPEC+ का कच्चे तेल की आपूर्ति को अपने तरह से रीकास्ट करना है. साथ ही रूस जैसे बड़े देश पर कई तरह के प्रतिबंध लगे होना भी है.

जाना पड़ रहा है कनाडा तक

ऐसे में रिफाइनरी की सप्लाई को मेंटेन करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज अब कच्चे तेल के लिए कनाडा तक पहुंच रही है. मुकेश अंबानी की कंपनी ने हाल में कनाडा के एक्सेस वेस्टर्न ब्लेंड क्रूड के 20 लाख बैरल को खरीदने का सौदा किया है. इसी क्रूड को हाल में विकसित की गई ट्रांस माउंटेन पाइपलाइन से ट्रैवल कराया जाता है. इसकी पहली खेप रिलायंस ने ही खरीदी है.

ये भी पढ़ें

इस सौदे के बारे में जानकारी रखने वाले इस कच्चे तेल को हासिल करने के लिए रिलायंस ने चार छोटे टैंकर्स में इसे ट्रांसपोर्ट किया गया. इन टैंकर्स को एक ही बड़े जहाज पर भारत लाया गया. ईटी की खबर के मुताबिक करीब 19,000 किलोमीटर का सफर तय करके ये जहाज भारत पहुंचा और इस जहाज को पूरा प्रशांत महासागर पार करके भारत लाया गया. इसे लाने का वैकल्पिक मार्ग सिर्फ अटलांटिक महासागर को पार करके आने का था. हालांकि इस बारे में रिलायंस की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है.

जामनगर रिफाइनरी की क्षमता

रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी के दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी होने की वजह ना सिर्फ इसका बड़ा कैंपस है. बल्कि यहां प्रतिदिन 12,40,000 बैरल कच्चा तेल रिफाइन किया जाता है. रिलायंस, ब्रिटेन की पेट्रोलियम कंपनी बीपी के साथ मिलकर देशभर में पेट्रोल पंप भी चलाता है, लेकिन उसकी रिफाइनरी में बने पेट्रोल और डीजल के बड़े ग्राहक यूरोपीय देश ही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्पदंश से बचने किया गया जागरूक- भारत संपर्क| गौतम गंभीर के तलवे नहीं चाटने चाहिए…सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की जीत के… – भारत संपर्क| सशस्त्र सैन्य समारोह : भारतीय सेना की ताकत, जवानों का शौर्य हमें रोमांच के साथ गौरवान्वित करता… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: छिंदवाड़ा का ऐसा गांव, जहां नवरात्रि में मां दुर्गा की नहीं, रावण की पू… – भारत संपर्क| UP: गोंडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 2 की मौत; 3 की हालत गंभीर – भारत संपर्क