*नवरात्रि के आठवें दिन भी जशपुर गरबा महोत्सव हुआ धूमधाम से, खाटू श्याम के…- भारत संपर्क

0
*नवरात्रि के आठवें दिन भी जशपुर गरबा महोत्सव हुआ धूमधाम से, खाटू श्याम के…- भारत संपर्क

 

*जशपुरनगर 11 अक्टूबर 2024/* श्री बालाजी जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित जशपुर गरबा महोत्सव नवरात्रि के आठवें दिन जोर-शोर से हुआ। गरबा के दौरान समस्त जशपुर वासी खाटू श्याम के भजनों पर गरबा किया और झूम के खाटू श्याम और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
नवरात्रि के आठवें दिवस में मुख्य अतिथि के तौर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने दीप प्रज्वलन किया। इसके साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि में श्री विजय आदित्य सिंह जूदेव, श्री अभय सोनी, श्री नितिन राय और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विदित हो कि श्री बालाजी जन कल्याण समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जशपुर गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन बहुत धूमधाम से किया जा रहा है। इस अवसर पर नवरात्र के आठवें दिन अष्टमी की रात को गरबा महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें जशपुर वासी गरबा करने वाले खाटू श्याम के भजनों पर झूम रहे थे और साथ ही माता शेरावाली के भजनों पर भी झूम रहे थे। नवरात्र का उत्सव पूरे चरम पर है जशपुर दशहरा ऐतिहासिक जशपुर दशहरा माना जाता है। इसी क्रम में गरबा डांडिया का प्रोग्राम होने से यह दशहरा और भी अच्छा हो जाता है जिसमें जशपुर शहर के लोगों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी आकर के लोग गरबा डांडिया का प्रोग्राम में शामिल होते हैं।
श्री बालाजी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम विगत 20 वर्षों से लगातार जारी है यह कार्यक्रम सबसे पहले जशपुर में श्री बालाजी मंदिर में श्री बालाजी जनकल्याण समिति द्वारा ही कराया जा रहा था जो आज बढ़कर इतना भव्य रूप ले चुका है, जिसमें साल भर से जशपुरवासी इस कार्यक्रम के इंतजार करते हैं।
जशपुर गरबा महोत्सव में शामिल होने आए श्री विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि यह कार्यक्रम सत्य सनातन धर्म की पहचान है और इस संस्कृति को बचा कर रखना है। पूरे जशपुर वासी इसमें जुड़ते हैं ये गर्व की बात है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जशपुर ने कहा की गुजराज के इस गरबा नृत्य को जशपुर में देख कर बहुत प्रसन्नता हो रही है।
नरेश नंदे ने कहा की कुमार साहब ने भी श्री बालाजी जनकल्याण समिति के कार्यक्रम की तारीफ की थी और कहा था की श्री बालाजी जनकल्याण समिति जशपुर की शान है। इन सब आयोजन को बचा कर रखना है।
गरबा महोत्सव में कार्यक्रम के प्रायोजक श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री महेंद्र अग्रवाल, श्री शक्ति सिंह, श्री गोपाल ऑटो, वंसराज बाउंड्रीवाल से मनोज गुप्ता, श्री प्रशांत गुप्ता और समस्त प्रशासन की टीम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क