सर्बिया में आज भी हजारों हो रहे कैंसर के शिकार, नाटो बमबारी की 25वीं बरसी पर खुलासा |… – भारत संपर्क

0
सर्बिया में आज भी हजारों हो रहे कैंसर के शिकार, नाटो बमबारी की 25वीं बरसी पर खुलासा |… – भारत संपर्क

सर्बिया सरकार ने कहा कि 1999 में हुई नाटो बमबारी से अब तक उसका देश उबर नहीं सका है. यहां आज भी बमबारी की वजह से तमाम लोगों में कैंसर जैसी बीमारियां देखने को मिल रही हैं. कैंसर से हजारों लोगों की जान जा रही है. ये बातें सर्बिया की स्वास्थ्य मंत्री डैनिका ग्रुजिसिक ने एक मीडिया साक्षात्कार में कही हैं. उन्होंने कहा कि साल 1999 में यूगोस्लाविया में नाटो बमबारी के बाद यहां की व्यवस्था चरमरा गई थी. उस बमबारी का बड़ा असर आज भी देखने को मिल रहा है. बमबारी की वजह से यहां कैंसर की घटनाएं और मृत्यु दर बढ़ती जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा है कि उन्होंने कुछ सर्बियाई डॉक्टरों के साथ मिलकर एक पुस्तक लिखी है. उस पुस्तक में सर्बिया में 1999 की बमबारी के बाद के नतीजों से जुड़े तथ्यों को प्रस्तुत किया गया है. साथ ही उन तथ्यों का गहन विश्लेषण किया गया है. इस किताब में इस मुद्दे पर सभी उपलब्ध तथ्यों और आंकड़ों को संकलित किया गया है. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि कैंसर के इलाज और परमाणु चिकित्सा में रूस की प्रगति से सर्बिया को मदद मिल सकती है.

हर साल चालीस हजार लोगों को कैंसर

स्वास्थ्य मंत्री ग्रुजिसिक खुद भी एक प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन हैं. साल 2022 में स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त होने से पहले सर्बिया के इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी एंड रेडियोलॉजी के निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सर्बिया में हर साल करीब 40,000 लोगों में कैंसर का पता चलता है. उन्होंने ये भी कहा कि सर्बियाई स्वास्थ्य मंत्रालय एक ऐसे सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है, जहां विजिट कर नए मरीज खुद से रजिस्टर्ड कर सकते हैं.

पिछले दिनों 24 मार्च को नाटो बमबारी की 25वीं बरसी पर दक्षिणी सर्बियाई शहर प्रोकुप्लजे में एक समारोह आयोजित किया गया था. उस समारोह में सर्बियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक, सर्बियाई ऑर्थोडॉक्स चर्च के संरक्षक पोर्फिरिज के अलावा संसद सदस्य, पादरी, सेना और पुलिस के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

क्या हुआ था 1999 में?

1999 में नाटो सेना ने यूगोस्लाविया में बमबारी की थी. इसमें कोसोवो लिबरेशन आर्मी और सर्बियाई सेना और पुलिस के अल्बानियाई अलगाववादियों के बीच भयंकर युद्ध छिड़ गया था. इसके बाद ही नाटो बलों ने बमबारी की थी. यह युद्ध 24 मार्च को शुरू हो कर करीब दो महीने तक चला. सर्बियाई अधिकारियों का कहना है कि उस समय हुए बम विस्फोटों में 89 बच्चों सहित करीब 2,500 लोग मारे गए थे. इस हमले में 12,500 लोग घायल हुए थे. जानकारी के मुताबिक घटते यूरेनियम हथियारों के इस्तेमाल से देश में कैंसर रोगियों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क