‘हर ईसाई हिंदू है…’, क्रिसमस पर ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री? व… – भारत संपर्क

0
‘हर ईसाई हिंदू है…’, क्रिसमस पर ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री? व… – भारत संपर्क

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (फाइल फोटो)

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. ऐसे में क्रिसमस डे से एक दिन पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. क्रिसमस डे से एक दिन पहले बाबा ने ईसाईयों को लेकर बड़ा बयान दिया है. बाबा ने कहा कि इस देश में रहने वाले प्रत्येक ईसाई हिन्दू है क्योंकि यह देश हिंदुस्तान हे और मुसलमान और ईसाई की आठवीं और नवमी पीढ़ी हिंदू है.
बाबा ने कहा कि ईसाई की आठवीं और नवमी पीढ़ी रामलाल और श्यामलाल हैं. सभी सनातनी हैं कोई पराया नहीं है, हम हिंदू राष्ट्र बनाकर ही मानेंगे, आपको अपनी बहन बेटियों को सुरक्षित रखना होगा तो हिंदू राष्ट्र बनाना होगा.
पहले भी दे चुके हैं बयान
शिवपुरी के करैरा में हो रही कथा में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया था. कथा में उन्होंने हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनका यह बयान चर्चा में आ गया था. बाबा ने इस तरह के बयान देने का कारण भी बताया था. भागवत के दौरान बाबा ने कहा था, ‘देश में हिंदुओं की संख्या कम हो रही है, यह चिंताजनक है, घटती हुई हिंदुओं की आबादी और गजवा ए हिंद चाहने वाले लोगों की बढ़ती हुई आबादी इस देश के लिए घातक है. ऐसे में हिंदुओं को एक बच्चे की जगह चार बच्चे पैदा करना जरूरी है. क्योंकि यह देश के लिए जरूरी है.’
बताई थी ये वजह
बाबा ने कहा था कि तीन से लेकर चार बच्चे होना इस वजह से जरूरी है, क्योंकि इससे परिवारों का विखंडन हो रहा है. कम बच्चे होने की वजह से आज रिश्ते खत्म होते जा रहे हैं, एक दो बच्चे होने में कौन चाचा कहेगा, कौन मामा कहेगा और कौन काका कहेगा, यह सब खत्म होता जा रहा है. कम बच्चे होने से रिश्तो का सुख खत्म होता जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आम जन को सस्ते दर पर मिल रही हैं दवाइयां – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोनाल्डो ने बर्फीले पहाड़ों के बीच लिया आइस बाथ, क्या है होते हैं इसके फायदे| जनपद पंचायत करतला में मनाया गया सुशासन दिवस, अधिकारी…- भारत संपर्क| Squid Games Trivia: असली था गेम के टिकट का कॉलिंग नंबर, फोन पर 4000 लोगों ने कर… – भारत संपर्क| सड़क पर मौजूद मवेशियों के चलते फिर गई जान , गायों को बचाने…- भारत संपर्क