हर दिन 55 पेंटेट, 37 नए स्टार्टअप और 16 हजार करोड़ के UPI…- भारत संपर्क

0
हर दिन 55 पेंटेट, 37 नए स्टार्टअप और 16 हजार करोड़ के UPI…- भारत संपर्क
हर दिन 55 पेंटेट, 37 नए स्टार्टअप और 16 हजार करोड़ के UPI ट्रांजैक्शन, ऐसे बदल रहा भारत: PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीवी9 के ग्लोबल समिट What India Thinks Today में कहा कि भारत पिछले 10 साल में दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन गया है. हमारी सरकार के कार्यकाल हर रोज न्यू इंडिया का झलक देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हर रोज 55 पेंटेट, 37 नए स्टार्टअप 16 हजार करोड़ के UPI ट्रांजैक्शन और 50 हजार से ज्यादा LPG वितरण देखे गए हैं. गांव के लोगों का आर्थिक शक्ति बढ़ रही है. यह सब सरकारी के प्रयासों की वजह से हुआ है. गांव गरीब किसान के विकास की वजह से यह संभव हुआ है.

बेहतर गवर्नेंस का नतीजा

पीएम मोदी ने बताया कि देश में निवेश को लेकर समझ विकसित हुई है. भारत के लोगों का सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है. इसे उन्होंने एक उदाहरण से समझाया. पीएम ने कहा कि साल 2014 में लोगों ने 9 लाख करोड़ रुपए म्यूचुअल फंड में निवेश कर के रखे थे. 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 52 लाख करोड़ पार कर गया है. उन्होंने बताया कि यह सब बेहतर गवर्नेंस का नतीजा है. सरकारी दफ्तर आज के समय में देशवासियों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं.

मोदी कार्यकाल में तेजी से आगे बढ़ रहा देश

पहले की सरकारों में भारत रिवर्स गियर में था. आज के समय में यह तेजी से रफ्तार भर रहा है. पीएम ने कहा कि सरदार सरोवर डैम का काम 60 साल तक लटका रहा. इस परियोजना का शिलान्यास नेहरू ने 60 के दशक में किया था, लेकिन इतने साल में वह पूरा नहीं हो सका. मोदी कार्यकाल में इसका काम पूरा हुआ और लोकार्पण भी किया गया.

ये भी पढ़ें

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की कृष्णा बांध परियोजना 80 के दशक में प्रारंभ हुई थी, लेकिन साल 2014 तक इसका भी काम पूरा नहीं हो पाया था. मोदी के कार्यकाल में इसे भी पूरा किया गया. असम का बोगी बिल ब्रिज भी 90 के दशक में शुरू हुआ था, लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया. मोदी सरकार ने इसे पूरा कर 2018 में लॉन्च किया.

देश के नंबर-1 न्यूज नेटवर्क टीवी9 के ग्लोबल समिट What India Thinks Today में दो दिन भीतर खेल, मनोरंजन और कारोबार जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हुईं. वहीं देश-विदेश के कई गणमान्य और पॉलिसी मेकर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान भारत के वर्तमान और भविष्य की रूपरेखा के साथ-साथ उसकी सॉफ्ट पावर और हार्ड पावर, विश्व में उसकी भूमिका को लेकर विचार मंथन हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताबड़तोड़ हुई थी कमाई! मनोज कुमार की इन 10 फिल्मों पर बरसा था पैसा ही पैसा – भारत संपर्क| Viral: दिल्ली में दिखा ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक, शॉपिंग छोड़ वीडियो बनाने लगी पब्लिक,…| बस्तर पंडुम में बिखर रही जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बादाम या मूंगफली, सेहत के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा फायदेमंद? जानें| दिल्ली में टीम इंडिया का मैच कराने पर अड़ी BCCI, प्रदूषण के सवाल को लेकर दि… – भारत संपर्क