दरभंगा: विवाह पंचमी पर हर साल निकलती है झांकी, इस बार बवाल क्यों… किसने…

0
दरभंगा: विवाह पंचमी पर हर साल निकलती है झांकी, इस बार बवाल क्यों… किसने…
दरभंगा: विवाह पंचमी पर हर साल निकलती है झांकी, इस बार बवाल क्यों... किसने बरसाए भीड़ पर पत्थर?

विवाह पंचमी की झांकी पर पथराव के बाद बवाल

दरभंगा में विवाह पंचमी के दौरान हुई झांकी पर पथराव की घटना के बाद अब माहौल शांत हो गया है. इस मामले में दरभंगा एसएसपी ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

तीन दशकों से विवाह पंचमी पर इसी मार्ग से झांकी निकलती रही है. आयोजकों ने बताया कि झांकी गाने-बजाने के साथ आगे बढ़ रही थी, जब कुछ शरारती तत्वों ने विवाद खड़ा किया और झांकी पर पथराव किया. यह घटना दरभंगा के तरौनी गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर बाजितपुर में हुई. यहां हिंदू समुदाय द्वारा झांकी का पूजा और स्वागत किया जा रहा था, जब डीजे बजाते हुए झांकी मस्जिद के पास से गुजर रही थी, तो एक समुदाय ने इसका विरोध किया और दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई.

मुस्लिम पक्ष का बयान

मुस्लिम पक्ष का कहना है कि डीजे पर आपत्तिजनक गाने बजाए जा रहे थे, जिससे विरोध हुआ और हंगामा हुआ. वहीं, हिंदू पक्ष ने कहा कि वे शांति से राम धुन बजाते हुए जा रहे थे, लेकिन अचानक विरोध हुआ और पत्थरबाजी शुरू हो गई.

विधायक ने की कार्रवाई की मांग

इस घटना पर दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने पथराव को सुनियोजित बताते हुए कहा कि हिंदू समाज की शोभायात्राओं और त्योहारों पर ही बार-बार हमले क्यों होते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विशेष समुदाय के धार्मिक स्थलों पर ईंट-पत्थरों का संग्रह पहले से तैयार किया गया था. विधायक ने प्रशासन से मांग की कि इस घटना की गहन जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो. एसएसपी ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में कैंप कर रही है और स्थिति नियंत्रण में है. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हर साल निकलती है झांकी

विवाह पंचमी के दौरान हर साल दरभंगा के तरौनी गांव से झांकी निकाली जाती है. इस घटना के बाद इलाके में शांति कायम है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है. एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने कहा कि झांकी बिना पुलिस अनुमति के निकाली जा रही थी. पथराव की घटना बाजितपुर मस्जिद के पास हुई. मामले की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और सिटी एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल, इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है.

हमला को सुनियोजित बताया गया

झांकी के आयोजक नागों दास ने कहा कि विवाद के दौरान लक्ष्मण बने एक बच्चे को हम गोद में लेकर जान बचाने के लिए भागे. उन्होंने इसे पूरी तरह से सुनियोजित हमला बताया. महिला प्रत्यक्षदर्शी राजरानी ने कहा कि झांकी गाने-बजाने के साथ गुजर रही थी, जब कुछ युवकों ने हंगामा शुरू किया. उन्होंने एक युवक को मारपीट कर दूसरी जगह ले जाने का प्रयास किया. इसके बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया.

पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. एसएसपी ने कहा कि जांच जारी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल, पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| Flipkart Sale इस दिन से होगी शुरू, सस्ते iPhone, स्मार्टवॉच और फोन खरीदने की अभी… – भारत संपर्क