मुकेश अंबानी के आगे सब फेल, एक वार से मस्क और बेजोस को दी…- भारत संपर्क
मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल ने लॉन्च की नई ऐप
एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस में एक बार फिर से बाजी मार ली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने कारोबार का विस्तार जारी रखे हुए हैं. 67 वर्षीय अंबानी अलग-अलग सेक्टर में सर्विस शुरू करने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहे हैं. अंबानी की रिलायंस भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, जिसका मार्केट कैप करीब 2,00,0000 करोड़ रुपए है.
क्या कहती है रिपोर्ट?
अब रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, उनके बेटे अनंत अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स को देश में सैटेलाइट इंटरनेट शुरू करने के लिए भारत के अंतरिक्ष नियामक से मंजूरी मिल गई है. कई वैश्विक कंपनियां सैटेलाइट आधारित इंटरनेट के जरिए दुनिया के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने की होड़ में हैं. जियो प्लेटफॉर्म्स और लक्जमबर्ग की एसईएस के संयुक्त उद्यम ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को मंजूरी मिल गई है. इसका उद्देश्य सैटेलाइट के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराना है. जियो को यह मंजूरी उस समय मिली है जब जेफ बेजोस की अमेजन डॉट कॉम से लेकर एलन मस्क की स्टारलिंक जैसी कंपनियां भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने के लिए अनुमति का इंतजार कर रही हैं.
एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) ने अप्रैल और जून में ऑर्बिट कनेक्ट को तीन मंजूरी दी, जिससे उसे भारत में सैटेलाइट स्थापित करने की अनुमति मिल गई. हालांकि, परिचालन शुरू करने के लिए दूरसंचार विभाग सहित और मंजूरी की जरूरत है. रिलायंस के अलावा, Amazon.com के कुइपर और एलन मस्क के स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट संचार सेवाएं शुरू करने की मंजूरी का इंतजार है.
ये भी पढ़ें
इस कंपनी को भी मिली मंजूरी
इन-स्पेस के चेयरमैन पवन गोयनका ने रॉयटर्स को बताया कि एक अन्य कंपनी इनमारसैट को भी भारत में सैटेलाइट संचालित करने की मंजूरी मिल गई है. डेलॉइट के अनुसार, भारत के सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस बाजार में अगले पांच वर्षों में 36 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है. यह 2030 तक 1.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है. जिस स्पीड से इंडिया में इंटरनेट यूजर्स की बढ़ोतरी हो रही है और जियो अपने सर्विस के अपग्रेड कर रहा है, इससे एलन मस्क की स्टारलिंक और जेफ बेजोस की अमेजन को झटका लग सकता है.