4 मई को आईटी कालेज से कटघोरा भेजी जायेगी ईवीएम- भारत संपर्क

0

4 मई को आईटी कालेज से कटघोरा भेजी जायेगी ईवीएम

कोरबा। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत कोरबा जिले में मतदान कराने आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। मतदान दलों को 6 मई को सामग्री का वितरण किया जायेगा। चूंकि इस वर्ष कटघोरा तथा पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को सामग्री का वितरण शासकीय मुकुटधर महाविद्यालय कटघोरा से किया जायेगा। इसके मद्देनजर 4 मई को प्रातः 8 बजे आईटी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम से कटघोरा के मुकुटधर कॉलेज के अस्थाई स्ट्रांग रूम में रखी जायेगी। इसके पश्चात 6 मई को मशीनों का वितरण मतदान केन्द्रों के लिए किया जाएगा। मतदान संपन्न होने के उपरांत 7 मई को मतदान समाग्री मुकुटधर कॉलेज के अस्थाई स्ट्रांग रूम रखी जायेगी और 8 मई को कटघोरा से ईवीएम मशीन को झगरहा स्थित आईटी कालेज स्ट्रांग में रखी जायेगी। वही इस दौरान वीडियोग्राफी के साथ संबंधित अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को उपस्थित होने हेतु कहा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मशीनों के सुरक्षित परिवहन हेतु तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी एवं विनय देवांगन को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क| बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह| रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क