गोली के छर्रे फंसाए, फिर हुआ एडमिट… हैरान कर देगी एक्स गर्लफ्रेंड को फंसा… – भारत संपर्क

0
गोली के छर्रे फंसाए, फिर हुआ एडमिट… हैरान कर देगी एक्स गर्लफ्रेंड को फंसा… – भारत संपर्क

हॉस्पिटल में भर्ती आरोपी सलमान
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका और उसके मंगेतर को फंसाने के लिए एक ऐसी साजिश रच डाली जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. युवक ने अपने हाथ में गोली के छर्रे फंसवाए और फिर जिला अस्पताल में भर्ती हो गया. जब पुलिस ने मामले की पूछताछ की तो उसने अपनी पूर्व प्रेमिका और उसके मंगेतर का नाम लगा दिया. युवक ने कहा कि उसकी पूर्व प्रेमिका के मंगेतर ने रास्ते में घेर कर उसे गोली मारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा देखा और अस्पताल में एक्स-रे देखा तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने युवक पर युवती के मंगेतर की ओर से पीटने और गोली मारने की फर्जी कहानी बनाने की रिपोर्ट दर्ज की है और जांच की जा रही है.
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के रहने वाले सलमान का एक युवती से 10-15 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवति के परिजनों ने हाल ही में उसकी शादी पक्की कर दी. सलमान को यह बात नागवार गुजरी. अपनी पूर्व प्रेमिका और उसके मंगेतर से बदला लेने के लिए सलमान ने ऐसा प्लान बना लिया. जिससे सुन कर पुलिस भी हैरान रह गई. उसने हाथ में गोली के छर्रे गुदवाए और खुद अस्पताल में भर्ती हो गया. उसने पुलिस को सूचना दी कि गोली प्रेमिका के कहने पर मंगेतर ने मारी है.
नहीं मिले गोली चलने के निशान
पुलिस ने जब उसकी शिकायत के आधार पर जांच की तो दाल में कुछ काला नजर आया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की जिसमें कोई सुराग नहीं मिला, इसके बाद घटना स्थल की जांच की तो वहां भी गोली चलने के कोई सुराग नहीं मिले. अन्य बिंदुओं पर जांच की तो मामला फर्जी पाया गया. जिला अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने जब डॉक्टर से एक्स-रे करवाया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. सलमान के शरीर और हाथ में कहीं भी गोली नहीं निकली. पुलिस को पता चला कि सलमान ने ही कहीं से छर्रे लाकर अपने बांये हाथ में कट लगवाकर रखवा लिए थे.
फर्सी मुकदमा कराया दर्ज
इंस्पेक्टर बारादरी सुनील कुमार ने बताया कि सलमान का जिस युवती से कई साल पहले प्रेम प्रसंग था उस युवती की शादी उसके ममेरे भाई से तय हो गई है. मंगेतर युवती से मिलने उसके घर गया था. वहां से लौट रहा था तो सलमान ने उसे घेर लिया. उसके साथ मारपीट की और खुद को बचाने के लिए उसने यह ड्रामा रच लिया. सलमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उसे अस्पताल में पुलिस हिरासत में ले लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| Flipkart Sale इस दिन से होगी शुरू, सस्ते iPhone, स्मार्टवॉच और फोन खरीदने की अभी… – भारत संपर्क