ढाबों पर एग्जाम सेंटर! यहां खाने के साथ लिखी जा रही कॉपियां, छात्रों का वीड… – भारत संपर्क

0
ढाबों पर एग्जाम सेंटर! यहां खाने के साथ लिखी जा रही कॉपियां, छात्रों का वीड… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नर्सिंग के एग्जाम में नकल कराने का मामला एक फिर से सामने आया है. हालांकि राज्य में परीक्षा के दौरान नकल कराने का ये पहला मामला नहीं है. वहीं परीक्षा के दौरान नकल कराने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से छात्र निडर होकर नकल कर रहे हैं. परीक्षा के दौरान छात्रों को नकल सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है.
ग्वालियर चंबल अंचल में चलने वाले कॉलेजो की पढ़ाई और परीक्षा केंद्रों पर लंबे समय से सवाल उठते आ रहे हैं. खासतौर पर नर्सिंग परीक्षाओं को लेकर नकल माफिया लंबे समय से सक्रिय भूमिका में हैं. हालत अब ऐसे हो चुके हैं कि पहले तो परीक्षा केंद्रों के अंदर से सामूहिक नकल की तस्वीरें सामने आती थीं लेकिन अब नकल माफिया सीधे तौर पर हाईवे किनारे खुले ढाबों पर नकल करा रहे हैं. इतना ही नहीं नकल रोकने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को खुली चुनौती दे रहे हैं.
ग्वालियर-मुरैना हाईवे किनारे बने ढाबों पर अक्सर राहगीर खाना खाने के लिए रुका करते हैं और इन ढाबों पर उन्हें गरमागरम खाना उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन इन दिनों चंबल-अंचल के यह पेट पूजा कराने वाले केंद्र, परीक्षा केंद्रों में तब्दील हो गए है. जहां पर लजीज खाना देने की जगह नर्सिंग छात्रों को नकल उपलब्ध कराई जा रही है. छात्रों द्वारा एक ढाबे पर प्रैक्टिकल एग्जाम देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्वालियर चंबल अंचल में नकल माफिया किस तरह सिस्टम पर हावी हैं.

ढाबे में नर्सिग का एग्जाम दे रहे छात्र
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ग्वालियर-मुरैना हाईवे पर बने एक ढाबे के बाहर जीएनएम सेकंड और थर्ड ईयर के छात्र एग्जाम देते रहे हैं. एमपी नर्सिंग एग्जाम का प्रैक्टिकल कराया जा रहा था. छात्र पास में रखी हुई कॉपी की मदद से बेधड़क नकल करते दिखाई दे रहे हैं. ढाबे पर कराई जा रही नकल की करतूत को नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह गुर्जर ने पकड़ा.
नकल माफिया लेते हैं मोटी रकम
ग्वालियर चंबल अंचल में नर्सिंग शिक्षा और परीक्षा दोनों ही बदनाम हो चुकी हैं और नर्सिंग माफिया अलग-अलग राज्यों से छात्रों के एडमिशन कराते हैं. उन्हें पास कराने के लिए मोटी फीस वसूलते हैं. फिलहाल पूरे मामले में नर्सिंग छात्र संगठन मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर नकल माफिया पर कार्रवाई की मांग करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क