‘सिंकदर’ को छोड़, इन 900-600 करोड़ी फिल्मों पर दिया जाए जोर, सलमान खान के चहेतों… – भारत संपर्क

0
‘सिंकदर’ को छोड़, इन 900-600 करोड़ी फिल्मों पर दिया जाए जोर, सलमान खान के चहेतों… – भारत संपर्क
'सिंकदर' को छोड़, इन 900-600 करोड़ी फिल्मों पर दिया जाए जोर, सलमान खान के चहेतों की खास गुजारिश

सलमान खान के फैन्स की गुजारिश

सलमान खान (Salman Khan) की ‘सिकंदर’ (Sikandar) तो फैन्स ने देख ली, लेकिन इस 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को देखने के बाद फैन्स को सुपरस्टार के लिए चिंता सता रही है. पिछले 3 दशक से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले सलमान ने 900 करोड़ से लेकर 600 करोड़ तक की कमाई करने वाली फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की हैं. सुपरस्टार को एक्शन का किंग भी कहा जाता है. जब सलमान बड़े पर्दे पर इमोशनल होते हैं, तो यकीन मानिए उनके साथ उनके लाखों फैन्स की भी आंखें नम हो जाती हैं, लेकिन ‘सिकंदर’ देखने के बाद अब हर कोई सलमान से एक ही गुजारिश करता हुआ नजर आ रहा है.

सलमान खान के फैन्स चाहते हैं कि वो अब अपनी एक्टिंग और अपने डायरेक्टर्स को लेकर थोड़ा सा गंभीर हो जाएं. उनका कहना है कि कई फिल्में ऐसी हैं, जो सिर्फ उनके स्टारडम के दम पर करोड़ों का कारोबार कर लेती हैं, लेकिन अब उनके फैन्स को उनकी अच्छी फिल्में देखनी हैं. एक्स अकाउंट पर सलमान खान को लेकर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, जिसका नाम ‘सलमान डू बैटर फिल्म्स’ है. यानी सलमान को अच्छी फिल्में करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

सलमान के फैन्स की खास गुजारिश

एक यूजर ने थिएटर के अंदर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘सिकंदर’ देखने के बाद दर्शक जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. अब ये सलमान की असली फैन आर्मी है, जो भाईजान की हर फिल्म पर झूम उठती है, फिर चाहे फिल्म कैसी भी क्यों न हो. लेकिन इस यूजर ने कैप्शन में लिखा, सलमान भाई प्लीज आप ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी फिल्में कीजिए. बता दें, ‘बजरंगी भाईजान’ ने जहां दुनियाभर में 900 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. वहीं ‘सुल्तान’ ने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

सलमान के शानदार कमबैक का इंतजार

सलमान खान के फैन पेज ने भी एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है, सलमान खान के लिए उनके फैन्स की तरफ से ओपन लेटर. सलमान खान और उनकी टीम, आपके फैन्स पिछले 7 सालों से आपसे उन्हें सुनने के लिए गुजारिश कर रहे हैं, लेकिन आपने कभी रिस्पॉन्स नहीं किया. ऐसी टीम पर शर्म आती है जो आपके डाउनफॉल का कारण है. एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, लौट आओ सलमान भाई. वहीं इस बीच ये मुद्दा भी काफी उठ रहा है कि सलमान सभी की फिल्मों को प्रमोट करते हैं, लेकिन उनकी फिल्मों के लिए कोई आगे नहीं आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट कोहली की उंगली दबाई, फिर मांग ली घड़ियां, 20 साल के खिलाड़ी ने सबके स… – भारत संपर्क| मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| सरकंडा पुलिस का अपराधियों पर प्रहार, लूटपाट करने वाले आरोपी…- भारत संपर्क| नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …