आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क
आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता बन रहे रोड़ा , ग्राम पंचायत में पूर्ण शराबबंदी का पारित हो चुका है प्रस्ताव
कोरबा। गांव में अवैध रूप से शराबबंदी की मुहिम चलाई जा रही है। इसे लेकर ग्राम पंचायत में प्रस्ताव भी पारित हो चुका है। इसके बावजूद कुछ लोग अवैध रूप से शराब के विक्रय करने में जुटे हैं। आबकारी मंत्री के जिले में ग्रामीणों को धमकाया भी जा रहा है। जिसे लेकर 30 से 35 की संख्या में महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची थीं। उन्होंने मामले की शिकायत की है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में नशा मुक्ति अभियान महिला समिति की साधमती (अध्यक्ष), मिथिलेश (सचिव) सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि ग्राम बोतली कुछ ग्रामीणों के द्वारा अवैध रूप से शराब का विक्रय किया जा रहा है। जिसकी वजह से ग्राम में लडाई-झगडा, मार-पीट, गाली गलौच, वाद-विवाद निरंतर होता रहता है। ग्रामीणों के बच्चों के उपर भी उनके मनो स्थिति पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चे शराब के आदि हो गए है। उनके द्वारा शराब विक्रय करने वाले को मना भी किया गया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत के द्वारा भी प्रस्ताव पारित किया गया है। ग्राम में शराब न विक्रय किया जाए, किंतु उक्त अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले ग्रामीण व्यक्ति नहीं मान रहे है। उल्टा नशा मुक्ति अभियान के महिला समिति को डराते व धमकाते हुए जान से मारने की धमकी भी देते हैं। ग्राम में अवैध रूप से होने वाले शराब विक्रय को रोकना अति आवश्यक है, क्योंकि इस वजह से ग्रामीणों का माहौल खराब हो रहा है और बच्चों का भी भविष्य बर्बाद हो रहा है। ग्राम बोतली में कुछ ग्रामीणों के द्वारा अवैध रूप से शराब के विक्रय को अतिशीघ्र रोकने की मांग की है।