Exclusive: शादी से लेकर लड़ाई तक… डेट टू डेट अतुल सुभाष के भाई ने खोले…


अतुल निकिता की शादी की तस्वीर.
AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Case New Update) को 18 दिन बीत चुके हैं. पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) सहित तीन आरोपी बेंगलुरु जेल में बंद हैं. 30 दिसंबर को उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो जाएगी. उसके बाद कोर्ट आगे की कार्रवाई करेगा. इसी क्रम में अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी ने Bharat Sampark भारतवर्ष से बातचीत में निकिता और उसके परिवार को लेकर कई खुलासे किए.
चलिए सवाल जवाब के जरिए जानते हैं क्या-क्या बताया अतुल सुभाष के भाई ने. और आगे उनकी क्या प्लानिंग है…
- सवाल- निकिता और अतुल की बातचीत कैसे शुरू हुई?
- जवाब- मैट्रीमोनियल के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हुई. फिर भैया ने हमें निकिता के बारे में बताया. कहा कि लड़की अच्छी है. तो हमने फिर फोन पर निकिता और उसके घर वालों से बात की.
- सवाल- निकिता और अतुल की आमने सामने पहली बार मुलाकात कहां हुई?
- जवाब- हमारे और निकिता के परिवार ने मिलने का प्लान बनाया. 26 जनवरी 2019 को शाम 8 बजे मिले थे हम दोनों के परिवार दिल्ली के साकेत में मिले. यहां सिलेक्ट सिटीवॉक मॉल के एक रेस्टोरेंट में हम लोगों ने मुलाकात की. मैं, मम्मी-पापा और अतुल भैया बिहार से दिल्ली गए. निकिता के घर से वो खुद और उसके मम्मी-पापा आए थे.
- सवाल- मीटिंग में पहली बार में ही शादी की बात फिक्स हो गई थी?
- जवाब- भैया को लड़की पसंद थी. हम बिहार से अप डाउन नहीं कर सकते थे बार-बार. इसलिए अगले ही दिन रोका सेरेमनी का प्रोग्राम बना लिया. फिर हमने रोका किया.
- सवाल- रोके के बाद फिर कब मुलाकात हुई?
- जवाब- इसके बाद हमने जल्द ही वाराणसी में जाकर एंगेचमेंट करवा दी. खर्चा 50-50 बंटा. यानि आधी पेमेंट हमने की और आधी निकिता के परिवार ने.
- सवाल- पहले भी कहीं अतुल का रिश्ता हुआ था या फिर पुराना कोई अफेयर?
- जवाब- नहीं, भैया का पहले किसी से कोई रिश्ता नहीं हुआ था. यही पहली लड़की थी जिससे बात हुई और शादी भी. 26 जून 2019 को बनारस के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में दोनों की शादी हुई थी. फिर वो सिर्फ दो ही दिन ससुराल में रही. उसके बाद भैया के साथ बेंगलुरु चली गई.
- सवाल- निकिता ने दावा किया था कि उन लोगों ने आपको 5 लाख दहेज दिया और शादी में 50 लाख का खर्च किया. इस बात में कितनी सच्चाई है?
- जवाब- नहीं, खर्चा हमने 50-50 प्रतिशत बांटा था. हमारे पास पेमेंट की सारी रसीद और ट्रांजेक्शन डिटेल है. निकिता के लगाए ये आरोप गलत हैं.
- सवाल- निकिता ने आरोप लगाया कि उसके पिता की मौत आपकी दहेज की डिमांड के कारण हुई. क्या ये सच है?
- जवाब- जी नहीं, वो पहले से ही बीमार थे. इसका भी प्रूफ भैया ने दिखाया था. शादी भी जल्दबाजी में इसलिए करवाई गई क्योंकि निकिता के पिता बीमार रहते थे. उन्होंने ही जल्दबाजी की थी शादी के लिए.
- सवाल- निकिता ने दावा किया था कि अतुल की तीन गर्लफ्रेंड थीं. क्या ये सच है?
- जवाब- अगर किसी की कोई गर्लफ्रेंड होती तो क्या वो सुसाइड करता. भैया की कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी.
- सवाल- हनीमून पर निकिता ने अतुल को कहा था उसकी शादी जबरदस्ती करवाई गई है. क्या इस बारे में अतुल ने आपको कुछ बताया था?
- जवाब- नहीं भैया ने इस बारे में कुछ नहीं बताया.
- सवाल- निकिता-अतुल मैट्रीमोनियल के जरिए मिले थे. क्या निकिता ने खुद उनकी रिक्वेस्ट स्वीकार की या उनके किसी और घर के सदस्य ने मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर अकाउंट बनाया था?
- जवाब- इसका हमें कोई आइडिया नहीं. मेरे भैया ने तो खुद मैट्रीमोनियल पर अपना अकाउंट बनाया था. उन्होंने बस हमें निकिता के बारे में बताया था. हमने उसके बाद इस रिश्ते के लिए हां कह दिया था.
- सवाल- निकिता ने दावा किया था कि अतुल की सैलरी 30 से 40 लाख सालाना यानि ढाई लाख रुपये महीना थी. जबकि, अतुल ने यह सैलरी 80 हजार रुपये महीना बताई. कौन सी बात इनमें सच है?
- जवाब- जब अतुल और निकिता का रिश्ता हुआ तब निकिता की मां ने उनकी सैलरी स्लिप देखी थी. उस वक्त 35 से 40 लाख सालाना कमाई थी भैया की. अभी कितनी थी इसका नहीं पता.
- सवाल- निकिता ने बताया कि आपका भतीजा व्योम फरीदाबाद में है और किसी रिश्तेदार के पास है. इस बारे में आपको कोई जानकारी है?
- जवाब- नहीं हमने भी यह सब मीडिया से ही सुना. अब निकिता क्या बोल रही है क्या नहीं इसका हमें कुछ नहीं पता. हम बस व्योम की कस्टडी पाने का प्रयास कर रहे हैं. वो कहां है हमें नहीं पता.
- सवाल- निकिता समेत तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 30 दिसंबर को खत्म हो रही है. आपकी अगली प्लानिंग क्या है?
- जवाब- हम आगे की लड़ाई लड़ेंगे. निकिता ने कोर्ट में बेल के लिए अर्जी डाली है. 31 दिसंबर को उस पर सुनवाई होनी है. हम न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. दिल्ली में कैंडिल मार्च भी निकालेंगे.
जेल में बंद है निकिता सिंघानिया
ये भी पढ़ें
निकिता सिंघानिया पर अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. फिलहाल वो बेंगलुरु की जेल में बंद है. 9 दिसंबर को अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी. पत्नी निकिता, सास, साला और चाचा ससुर के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया. फिर अतुल के भाई विकास की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.
31 दिसंबर को कोर्ट में होगी सुनवाई
इसी सिलसिले में निकिता, निशा और अनुराग की गिरफ्तारी हुई. फिर उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया. 31 दिसंबर को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, चौथे आरोपी यानि निकिता के चाचा को पुलिस गिरफ्तार कर पाती, उससे पहले ही उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई.
(समस्तीपुर से ज्योति कुमार सिंह की रिपोर्ट)