सर्किट हाउस में छूट, किताबों में इनकी कहानियां… मीसाबंदियों के लिए सरकार … – भारत संपर्क

0
सर्किट हाउस में छूट, किताबों में इनकी कहानियां… मीसाबंदियों के लिए सरकार … – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
50 साल पहले देश में लगी इमरजेंसी पर एक तरफ जहां आज संसद में विरोध के स्वर गूंजे तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मीसाबंदियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. सीएम मोहन यादव ने आपातकाल के दौरान गिरफ्तार किए गए 750 मीसाबंदियों के लिए कई सुविधाओं का ऐलान किया है. सीएम हाउस में आपातकाल की 50वीं बरसी पर लोकतंत्र सेनानी प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. आपातकाल के दौरान गिरफ्तार लोगों को MISA यानी मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाता था.
इस खास कार्यक्रम में प्रदेशभर के मीसाबंदी और उनके परिवारजन शामिल हुए. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की. सीएम ने कहा कि अब आपातकाल का संघर्ष स्कूलों में पढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने कहा की मीसाबंदियों को एयर एंबुलेंस की सुविधा भी दी जाएगी. प्रदेश में चलने वाली एयर टैक्सी में भी लोकतंत्र सेनानियों को किराए में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसके अलावा, सीएम यादव ने लोकतंत्र सेनानियों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
सर्किट हाउस में रुकने पर 50% की छूट
सीएम मोहन यादव ने कहा की स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उनकी अंत्येष्टि के लिए आठ हजार की राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा. लोकतंत्र सेनानियों को सर्किट हाउस में रुकने पर 50% की छूट भी मिलेगी. इसके अलावा मीसाबंदी सर्किट हाउस में तीन दिन तक रुक सकेंगे. लोकतंत्र सेनानियों के परिवारों के बच्चों को उद्योग और निवेश करने में सहयोग किया जाएगा. इसके लिए जुलाई में प्रदेश के जिलों में प्रवास पर जाने के दौरान लोकतंत्र सेनानियों से मुलाकात करने के लिए अलग समय रखेंगे.
‘ये घर मेरा नहीं है, ये आप सबका है’
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि दस साल की छोटी अवधि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े-बड़े काम किए हैं. अब हम दुश्मन के घर में घुसकर मारने की हिम्मत रखते हैं. ये घर मेरा नहीं है, ये आप सबका है. यह सीएम हाउस नहीं, लोकतंत्र की व्यवस्था का हिस्सा है. आप सब यहां नहीं आयेंगे तो कौन आएगा. उन्होंने कहा कि आजादी के कुछ वर्षों बाद ही देश में आपातकाल लगा दिया गया था, लेकिन लोकतंत्र सेनानियों के संघर्ष के कारण आज देश मजबूत लोकतंत्र वाला देश बना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

होटल में ब्लास्ट… एक की मौत 8 घायल, गैस लाईन की चेकिंग के दौरान हुआ हादसा – भारत संपर्क| श्री चक्रधर बालिका सदन में डांडिया प्रशिक्षण आरंभ, इनर व्हील क्लब रायगढ़ स्टील सिटी … – भारत संपर्क न्यूज़ …| संजय मिश्रा ने पिता की मौत के बाद छोड़ दिया था मुंबई, ऋषिकेश जाकर ढाबे पर करने… – भारत संपर्क| पाकिस्तान-बांग्लादेश को एक ही दिन में चित करने का मौका, सुपर संडे में दिखेग… – भारत संपर्क| जल संरक्षण के लिए जल-जगार अनुकरणीय पहल: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …