कंबोडिया के सैन्य बेस पर धमाका, 20 सैनिकों की मौत, कई घायल | cambodian military base… – भारत संपर्क

0
कंबोडिया के सैन्य बेस पर धमाका, 20 सैनिकों की मौत, कई घायल | cambodian military base… – भारत संपर्क
कंबोडिया के सैन्य बेस पर धमाका, 20 सैनिकों की मौत, कई घायल

कंबोडिया के पीएम हुन मानेट

कंबोडिया के पश्चिम में एक सैन्य अड्डे पर गोला-बारूद में विस्फोट होने पर 20 सैनिक की मौत हो गई है. कई अन्य सैनिक घायल हो गए हैं. ये जानकारी खुद कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने दी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. कई सैनिकों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पीएम हुन मानेट ने एक ने एक फेसबुक पोस्ट उन्हें कम्पोंग स्पू प्रांत में बेस पर विस्फोट की खबर मिली तो वो हैरान रह गए.

अभी तक विस्फोट का असल कारण नहीं मालूम चल पाया है. लेकिन जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पीएम ने कहा कि ये विस्फोट कैसे हुआ है इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है. साथ ही उन्होंने इस विस्फोट में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मानेट ने परिजनों से ये भी वादा किया कि सरकार सभी मृतक सैनिकों के अंतिम सरकार का भुगतान करेगी.

घायलों की भी मदद के आदेश

इसके अलावा सरकार ने घायलों की भी मदद करने के आदेश दिए हैं. पीएम ने कहा कि घायलों के इलाज में जितने भी पैसे लगेंगे उसका भुगतान सरकार करेगी. जिन सैनिकों की मौत हुई है और जो घायल हुए हैं, दोनों को सरकार मुआवजा भी देगी.

जानकारी के मुताबिक विस्फोट इतना तेज था कि इसकी गूंज गई किलोमीटर तक सुनाई दी. धमके के कारण एक इमारत भी नष्ट हो गई और उसमें आग लग गई जो अभी भी सुलग रही है. घायल सैनिकों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

पीएम पद के तौर पर चुने गए

बता दें कि पीएम मानेट, जो वेस्ट पॉइंट पर अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक हैं, उन्हें विरासत में देश की सत्ता मिली थी. उनको अपने पिता हुन सेन के उत्तराधिकारी के रूप में पीएम पद मिला था. पीएम पद के तौर पर चुना जाने से कुछ समय पहले ही मानेट को चार सितारा जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया था.

विस्फोट के पीछे अगर किसी विशेष का हाथ मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा सकते हैं. हालांकि, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि विस्फोट का का कारण क्या है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

43 साल बाद कैदी ‘आजाद’… 103 साल की उम्र में खुले में सांस ली, क्या था लखन… – भारत संपर्क| बिहार की जंग में छोटे दल क्या करेंगे बड़ा धमाल, खोलेंगे सिर्फ खाता या…| अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी…- भारत संपर्क| Skin Care Tips : गर्मी में इस हरे पत्ते से निखर जाएगा चेहरा, बस ऐसे करें…| RCB के बॉलर ने दिग्गज बल्लेबाजों को नचाया, IPL में आने से पहले दी खतरनाक वॉ… – भारत संपर्क