हरदा की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, तीन किलोमीटर तक हिली धरती | Harda Explosi… – भारत संपर्क

0
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, तीन किलोमीटर तक हिली धरती | Harda Explosi… – भारत संपर्क

पटाखा फैक्ट्री में आग (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई और धमाके शुरू हो गए. इन धमाकों की वजह से तीन किमी दूर तक ऐसा लगा जैसे कि भूकंप आया हो. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. फायर ब्रिगेड की टीम फैक्ट्री में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, हालांकि अभी तक आग काबू नहीं हो सका है.
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक अभी तक साफ नहीं हो सका है कि इस घटना में कितनी जन या धन हानि हुई है. अब तक राहत टीमों को 20 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया है. यह सभी लोग जख्मी हालत में हैं. इसलिए इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. अभी राहत टीमों का लक्ष्य आग पर काबू पाते हुए नुकसान को कम से कम करना है. जानकारी के मुताबिक हरदा जिले के मगरधा रोड पर स्थित इस पटाखा फैक्ट्री में धमका हुआ है.
ये भी पढ़ें

मुख्यमंत्री ने डीएम को फोनकर जाना हाल

#WATCH | Madhya Pradesh: People injured in the massive fire that broke out in a firecracker factory in Harda, are being shifted to a hospital for treatment. Fire tenders have reached the spot, several people are feared trapped. pic.twitter.com/rwEzdIUUJX
— ANI (@ANI) February 6, 2024

सूचना मिलने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डीएम हरदा को फोन कर घटना की जानकारी ली और बचाव कार्य तेज करने को कहा. बताया जा रहा है कि किसी वजह से फैक्ट्री के अंदर आग लगी और देखते ही देखते यह आग वहां रखे बारुद के ढेर तक पहुंच गई. इसके बाद धमाके होने शुरू हो गए. मुख्यमंत्री ने हादसे की वजह पता करने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
कुछ मिनटों में ही आग का गोला बनी फैक्ट्री
इसके बाद आग ने कुछ ही मिनटों के अंदर पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया. आसपास के लोगों ने फैक्ट्री से उठती आग की लपटों को देखकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने आसपास के इलाके को खाली कराते हुए आग बुझाने की कोशिश शुरू की. राहतकर्मियों के मुताबिक कई लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए थे. इनमें से कुछ लोगों को बाहर भी निकाला गया है. वहीं बाकी लोगों को भी निकालने के लिए उनकी तलाश कराई जा रही है.
अभी जन और धन हानि का अनुमान नहीं
राहत कर्मियों के मुताबिक अभी तक साफ नहीं हो सका है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर कितने लोग मौजूद थे और अब तक कितने लोग बाहर निकल चुके हैं. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक अभी पहला लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना है. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर कितना बारुद रखा था. इसके अलावा अभी तक यह भी साफ नहीं हो सका है कि कुल कितना नुकसान हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म