विस्फोटक ड्रोन, दर्जनों रॉकेट दागे… लेबनान का इजराइल पर हमला, क्या है IDF का दावा?… – भारत संपर्क

0
विस्फोटक ड्रोन, दर्जनों रॉकेट दागे… लेबनान का इजराइल पर हमला, क्या है IDF का दावा?… – भारत संपर्क
विस्फोटक ड्रोन, दर्जनों रॉकेट दागे... लेबनान का इजराइल पर हमला, क्या है IDF का दावा?

लेबनान से उत्तरी इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे गए

ईरान और इजराइल के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है. बात युद्ध तक पहुंच चुकी है. अमेरिका ने दावा किया है कि ईरान जल्दी ही इजराइल के कई ठिकानों पर हमले कर सकता है. इस बीच खबर सामने आई है कि लेबनान ने इजारइल पर हमला कर दिया है. लेबनान से उत्तरी इजराइल दर्जनों रॉकेट दागे गए हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. हालांकि, इजराइली एयर डिफेंस सिस्टम ने इन रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया है.

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि रॉकेट अटैक से कुछ समय पहले ही उत्तरी इजराइल में अलर्ट सायरन बजाए गए थे. जिसके बाद ही ये हमला हुआ है. आईडीएफ ने कहा कि लेबनानी क्षेत्र से आने वाले लगभग 40 प्रक्षेपणों की पहचान की गई, जिनमें से कई को रोक दिया गया है. कुछ रॉकेट खुले इलाके में गिरे हैं. अभी तक किसी की भी मौत या घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें – कुवैत-कतर का बाइडेन को सीधा इंकार, कहा नहीं इस्तेमाल करने देंगे मिलिट्री बेस

क्या कहा इजराइली डिफेंस फोर्स ने ?

इजराइली डिफेंस फोर्स ने बताया कि इससे पहले भी, आईडीएफ एरियल डिफेंस ऐरे ने दो हिजबुल्लाह विस्फोटक यूएवी को सफलतापूर्वक रोक दिया था जो लेबनान से इजरायली क्षेत्र में घुस आए थे. इंटरसेप्टर से गिरे छर्रे के खतरे के कारण रामोत नफ्ताली में सायरन बज उठे थे.

इजराइली अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले उन रॉकेट अटैक की पहचान की गई थी जो लेबनानी क्षेत्र से रामोत नफ़्ताली की ओर बढ़े थे. आईडीएफ ने खतरे को दूर करने के लिए दक्षिणी लेबनान में कई स्थानों पर हमला किया है. साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि न केवल मिसाइलें बल्कि आईडीएफ ने लेबनान से इजराइल के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाले दो ड्रोनों को भी रोक दिया है. IDF ने बताया कि दोनों ड्रोन हिजबुल्लाह के विस्फोटक ड्रोन हैं.

अमेरिका ने भेजी सेना

उधर लेबनान के रॉकेट हमलों के बाद अमेरिका और सतर्क हो गया है. अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि US ईरानी हमले की आशंका के बीच मध्य पूर्व में अतिरिक्त सेना भेज रहे हैं. लेकिन अमेरिका के लिए खाड़ी राज्यों ने एक नई परेशानी खड़ी कर दी है.

कुवैत और कतर ने संयुक्त राज्य अमेरिका को चेतावनी दी है कि ईरान पर हमला करने के लिए वह अपने क्षेत्र पर सैन्य अड्डों के उपयोग की अनुमति नहीं देंगे. बता दें कि अमेरिका का खाड़ी देश में बहुत बड़ा सैन्य बेस है जहां तकरीबन 40 हजार सैनिक तैनात हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क