आरोग्य धाम पाली क्लिनिक में नेत्र विभाग का उद्घाटन, जरूरतमंद…- भारत संपर्क

0

आरोग्य धाम पाली क्लिनिक में नेत्र विभाग का उद्घाटन, जरूरतमंद और पिछड़े तबके को गुणवत्तापूर्ण व किफायती स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने का लक्ष्य

 

कोरबा। आरकेटीसी समूह और भजनका सेवा समिति के सहयोग से संचालित चैरिटी हॉस्पिटल आरोग्य धाम पॉली क्लिनिक ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए नेत्र जाँच सुविधा की शुरुआत की है। इस अवसर पर प्रमुख नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जे के दानी ने नेत्र विभाग का उद्घाटन किया और इसे जनसेवा के लिए समर्पित किया। आरोग्य धाम पॉली क्लिनिक के इस कदम की सराहना करते हुए इसे समाज के स्वास्थ्य में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया। आरोग्य धाम पॉली क्लिनिक का उद्देश्य कम आय वाले, जरूरतमंद और पिछड़े तबके को गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है। यहाँ पर मरीजों को चैरिटी दरों पर डॉक्टरी परामर्श उपलब्ध है, साथ ही पैथोलॉजी लैब की सेवाएँ भी अत्यंत चैरिटेबल दरों पर प्रदान की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त, जेनेरिक मेडिसिन उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि मरीजों को इलाज में किसी भी तरह की आर्थिक बाधा न आए।नेत्र विभाग में नई सेवाएँ: अब आरोग्य धाम पॉली क्लिनिक में नेत्र जाँच की सेवा भी उपलब्ध है। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जे के दानी हर मंगलवार को शाम 6 बजे से 8बजे तक यहाँ उपस्थित रहेंगे और मरीजों को अपनी विशेषज्ञता से लाभान्वित करेंगे। यह सेवा विशेष रूप से उन मरीजों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें नियमित नेत्र जाँच और इलाज की जरूरत है। डॉक्टर की अनुभवी देखरेख में यहाँ आँखों से संबंधित विभिन्न समस्याओं का इलाज चैरिटी दरों पर किया जाएगा। नेत्र विभाग के प्रमुख पुष्पराज यादव ने बताया कि नजर के चश्मों के फ्रेम और लेंस भी अब चैरिटेबल दरों पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने यह भी साझा किया कि जरूरतमंदों के लिए ये सेवाएँ अत्यधिक सुलभ और किफायती होंगी, जिससे आम जनता को उच्च गुणवत्ता की नेत्र देखभाल मिल सके। आरोग्य धाम पॉली क्लिनिक का उद्देश्य इन सेवाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं में जागरूकता फैलाना और नेत्र देखभाल को सभी के लिए पहुँच में बनाना है। इस अवसर पर डॉ. बी बी बोडे ने आरोग्य धाम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आरोग्य धाम पाली क्लिनिक की यह नई नेत्र जाँच सुविधा समाज के उन वर्गों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी, जो महंगी चिकित्सा सेवाओं तक नहीं पहुँच सकते। वहीं सीए आशीष खेतान ने भी क्लिनिक की चैरिटी सेवा का समर्थन करते हुए कहा कि आरोग्य धाम का यह प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। आरोग्य धाम पॉली क्लिनिक इसी तरह से समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और चिकित्सा सुविधाओं की सुलभता को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को आगे भी जारी रखेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में कौन से मसालों का कॉम्बिनेशन है सबसे बेस्ट, जानिए एक्सपर्ट ने क्या…| घमंड को काबू में रखें…शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बिना न… – भारत संपर्क| *सुभाषचंद शर्मा बने जशपुर के छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के…- भारत संपर्क| इस्कॉन गीता प्रतियोगिता से नई पीढ़ी को मिलेगा मार्गदर्शन… CM मोहन यादव ने… – भारत संपर्क| राजधानी में दो दिनों तक बिखरेगी आदिवासी लोक नृत्यों की छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …