फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के सहारे मिली नौकरी गई, नेत्र…- भारत संपर्क

0
फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के सहारे मिली नौकरी गई, नेत्र…- भारत संपर्क






बिलासपुर।
स्वास्थ्य विभाग में फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नौकरी पाने वाले नेत्र सहायक अधिकारी सामंतक कुमार टंडन की सेवा समाप्त कर दी गई है। जाँच में पाया गया कि उनकी दिव्यांगता का प्रमाण पत्र पूरी तरह फर्जी है।

जांजगीर-चांपा जिले के कोटिया निवासी प्रदीप ने इसकी शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर सीएमएचओ कार्यालय ने सिम्स बिलासपुर को जाँच के लिए पत्राचार किया। सिम्स की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि सामंतक टंडन की सुनने की क्षमता बिल्कुल सामान्य है। यानी जो प्रमाण पत्र उन्होंने नियुक्ति के लिए प्रस्तुत किया था, वह फर्जी था।

इस रिपोर्ट के बाद 16 जुलाई को उन्हें नोटिस जारी किया गया। इसमें साफ कहा गया कि जाँच के निष्कर्ष के मुताबिक उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र अवैध है और सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। अंततः संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया ने आदेश जारी कर उन्हें बर्खास्त कर दिया।

गौरतलब है कि सामंतक टंडन की नियुक्ति नेत्र सहायक अधिकारी के रूप में सीधी भर्ती के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहीं (मस्तूरी) में हुई थी।

इस मामले के बाद छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने न सिर्फ फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है, बल्कि विकलांग कोटे से हुई समस्त नियुक्तियों, खासकर ईएनटी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की भी जाँच कराने की बात कही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

84 रन छक्के-चौके से मारे, सिर्फ इतनी गेंदों में जमाया शतक, ऐसा करने वाले ती… – भारत संपर्क| रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘म्यूल अकाउंट’ गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 69 लाख… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Big breakink:- गणेश विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को बोलेरो ने रौंदा, 3…- भारत संपर्क| Pakistan Blast: बलूचिस्तान से खैबर पख्तूनख्वा तक…..पाकिस्तान में तीन आत्मघाती हमले,… – भारत संपर्क| उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में लाठीचार्ज पर CM योगी का एक्शन, सीओ को हटाया, चौक… – भारत संपर्क