आर्थिक तंगी झेली, बंद होने वाला था क्लब, अब जॉन अब्राहम की फुटबॉल टीम ने जी… – भारत संपर्क

0
आर्थिक तंगी झेली, बंद होने वाला था क्लब, अब जॉन अब्राहम की फुटबॉल टीम ने जी… – भारत संपर्क

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने जीता डूरंड कप. (Photo: PTI)
जॉन अब्राहम की फुटबॉल टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने 2024 का डूरंड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम ने फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मोहन बगान सुपर जायंट को हराया. कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. रेगुलेशन टाइम में दोनों टीमों ने 2-2 गोल दागे थे. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से चैंपियन का फैसला हुआ, जिसमें नार्थईस्ट यूनाटेड ने 4-3 से मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. गुरमीत सिंह इस मैच के हीरो रहे, जिन्होंने शानदार गोल सेव किए. टीम के लिए यह पहली बड़ी सफलता है. इस ऐतिहासिक जीत तक पहुंचने में टीम के मालिक जॉन अब्राहम का अहम योगदान रहा है.
जॉन अब्राहम ने नहीं मानी हार
133 साल पुराने डूरंड कप के इतिहास में मोहन बगान सबसे सफल टीम है. उसने ये खिताब 17 बार अपने नाम किया है. वहीं 14 बार उप विजेता भी रह चुकी है. इतना ही नहीं मोहन बगान भारत का सबसे पुराना क्लब भी है, जिसे करीब 135 साल हो गए हैं. ऐसी टीम को हराकर खिताब जीतना नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए आसान नहीं था. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का सफर बहुत ही मुश्किलों से भरा रहा है.
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की शुरुआत 2014 में इंडियन सुपर लीग (ISL) से हुई थी. आईएसएल में टीम कभी भी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं रही. वहीं एक वक्त ऐसा भी था जब स्पॉन्सर्स और फंड की कमी की वजह क्लब को बंद की नौबत आ गई थी. हालांकि, जॉन अब्राहम ने हार नहीं मानी. उन्हें इस खेल और क्लब से इतना प्यार था कि वो अपने दम पर इसे चलाते रहे. अब 10 साल के बाद उनकी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
ये भी पढ़ें

धोनी की टीम भी नहीं कर सकी ऐसा
जॉन अब्राहम की तरह कई बॉलीवुड और क्रिकेटिंग स्टार भी फुटबॉल क्लब के मालिक हैं. लेकिन कभी भी उनकी टीम डूरंड कप जीतने में कामयाब नहीं रही. महेंद्र सिंह धोनी और अभिषेक बच्चन के पास चेन्नईयिन एफसी में हिस्सेदारी है. वहीं रणबीर कपूर मुंबई सिटी एफसी में मालिकाना हक रखते हैं. इनमें से किसी टीम ने डूरंड कप नहीं जीता है. हालांकि, विराट कोहली की गोवा एफसी इस खिताब को एक बार अपने नाम कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क