Fact Check: अयोध्यावासियों से नाराज हैं सिंगर सोनू निगम? जानें वायरल ट्वीट की… – भारत संपर्क

0
Fact Check: अयोध्यावासियों से नाराज हैं सिंगर सोनू निगम? जानें वायरल ट्वीट की… – भारत संपर्क
Fact Check: अयोध्यावासियों से नाराज हैं सिंगर सोनू निगम? जानें वायरल ट्वीट की सच्चाई

वायरल हो रहा है सोनू निगम का ट्वीट Image Credit source: सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद लोकसभा की सीट पर बीजेपी की नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी की जीत हुई है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के बाद लगभग सभी ने ये मान लिया था कि फैजाबाद की ये सीट बीजेपी के नाम होगी. लेकिन फैजाबाद से पिछले कई सालों से सांसद रहे बीजेपी के लल्लू सिंह हार गए और वहां समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद की जीत हुई है. बीजेपी की इस हार के बाद सोनू निगम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में सोनू ने “ये शर्मनाक है…” कहते हुए अयोध्यावासियों पर निशाना साधा है. लेकिन इस ट्वीट की सच्चाई कुछ और है.

सोनू निगम नाम के ट्विटर हैंडल से किया हुआ ये ट्वीट सिंगर सोनू निगम का नहीं बल्कि बिहार में रहने वाले ‘सोनू निगम’ नाम के एक वकील का है. इस ट्वीट में सोनू निगम नाम के इस वकील ने अयोध्या के लोगों को फटकार लगाते हुए लिखा है कि जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी. उस पार्टी को अयोध्या की सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है. शर्मनाक है अयोध्यावासियों.

ये भी पढ़ें

ब्लू टिक की वजह से हुआ कन्फ्यूजन

इस ट्वीट को पढ़ने के बाद सभी ने ये मान लिया कि ये सिंगर सोनू निगम का वेरिफाइएड ट्विटर हैंडल है और ये ट्वीट उन्होंने किया है. प्रोफाइल पर लगे ब्लू टिक की वजह से सभी कन्फ्यूज हो गए. कई मीडिया पोर्टल ने इस पर खबरें भी बना डाली. इन खबरों को पढ़ने के बाद लोग सिंगर सोनू निगम को जमकर ट्रोल कर रहे थे. लेकिन असल में देश के इस मशहूर सिंगर का माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स यानी ट्विटर पर कोई अकाउंट ही नहीं है. वो सिर्फ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ही एक्टिव रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …