1800 करोड़ी फिल्म में चतुर-चालाक विलेन के लिए फहाद फासिल नहीं थे पहली पसंद,… – भारत संपर्क


‘पुष्पा’ का विलेन
सुकुमार को ‘पुष्पा’ के दोनों पार्ट बनाने में पांच साल लगे. साल 2021 में पुष्पा: द राइज़ आई और साल 2025 में पुष्पा 2: द रूल. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने अपने-अपने किरदारों से लोगों के जहन पर गहरी छाप छोड़ दी है. फिल्में के दूसरे पार्ट ने तो 1800 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर मेकर्स को मालामाल ही कर दिया. इस फिल्म ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले. फिल्म में विलेन भंवर सिंह शेखावात का किरदार फहाद फासिल ने निभाया था. उन्होंने अपने काम से दर्शकों को काफी इंप्रेस भी किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे.
फहाद फासिल ने अपनी दमदार अदाकारी से पुष्पा के दोनों ही पार्ट्स में गजब ढा दिया. हालांकि, M9 न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू में नारा रोहित ने दावा किया कि भंवर सिंह शेखावत की भूमिका के लिए वह पहली पसंद थे. यानी फहाद नहीं बल्कि उन्हें सबसे पहले पुष्पा के विलेन का रोल ऑफर हुआ था. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह सच है कि पुष्पा में फहाद की भूमिका के लिए उनसे संपर्क किया गया था, तो रोहित ने इस बात को सही ठहराया.
‘पुष्पा’ के विलेन के लिए पहली पसंद
रोहित ने इसकी पुष्टि की और कहा, “मैंने कोविड-19 महामारी के दौरान मूंछों के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. रवि (शंकर) गारु ने सबसे पहले मुझसे बात की, जैसा कि सुकुमार गारु ने किया था. फिर फिल्म की अवधि बदल गई, और वे फहाद को चाहते थे. लेकिन शुरुआत में उन्होंने मुझसे ही बात की थी.” रोहित ने खुलासा किया कि उन्हें इस भूमिका में दिलचस्पी थी, लेकिन उन्हें नहीं पता कि क्या वे फहाद की तरह भंवर का किरदार निभा पाते.
भंवर सिंह शेखावात का किरदार
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं इस किरदार को फहाद की तरह निभा पाता या नहीं. शायद, अगर मैं उस सेट पर होता, तो मैं इसे निभा सकता था. लेकिन फहाद को देखने के बाद, मुझे लगा, ठीक है. यह वाकई बहुत बढ़िया था.” पुष्पा के दोनों पार्ट्स में भंवर सिंह शेखावात ने अल्लू अर्जुन के मुख्य किरदार के कट्टर दुश्मन की भूमिका निभाई है, जो एक जातिवादी पुलिस अधिकारी है और किसी भी कीमत पर लाल चंदन की तस्करी के गिरोह को खत्म करना चाहता है.