चार बार गूगल की नौकरी में हुई फेल फिर महिला ने किया ऐसा काम, आज दुनिया के लिए बन गई…

0
चार बार गूगल की नौकरी में हुई फेल फिर महिला ने किया ऐसा काम, आज दुनिया के लिए बन गई…
चार बार गूगल की नौकरी में हुई फेल फिर महिला ने किया ऐसा काम, आज दुनिया के लिए बन गई सफलता का दूसरा नाम

मोटिवेशनल स्टोरी वायरल न्यूजImage Credit source: Social Media

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जिंदगी में लगातार रिजेक्शन फेस करने के बाद आप बहुत डिमोटिवेट हो जाते हैं, डर से भर जाते हैं, लेकिन जब कभी हम लोग इस तरह के परिस्थिती में होते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण होता है चुनौतियों और मुश्किलों से लड़ना. अगर आप यहां बाजी मार गए तो यकीन मानिए आपको जीवन में कोई नहीं हरा सकता है क्योंकि रिजेक्शन एक ताकत है जो आपको पहले से और ज्यादा मजबूत बनाता है. बस यहां शर्त एक ही होती है कि आपको कोशिश जारी रखनी होती है. ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है.

गूगल में नौकरी मिलना बहुत मुश्किल माना जाता है. इसमें सेलेक्शन के लिए कई राउंड के इंटरव्यू पास करने होते हैं. हालांकि ये काम भले ही मुश्किल लेकिन कुछ लोग होते हैं जो यहां आसानी से जॉब पा जाते हैं. वहीं कुछ लोग होते हैं यहां से रिजेक्ट होकर दूसरी जगह चले जाते हैं. लेकिन कुछ लोग होते हैं जो अपनी जिद्द के दम पर कामयाबी को हासिल करते हैं. अब सामने आई इस कहानी को ही देख लीजिए जहां एक लड़की ने पांच बार रिजेक्शन को बर्दाशत किया और अंत में उसने अपनी परफॉर्मेंस से खेल कर दिया.

रिजेक्शन को ताकत बनाकर किया ये काम

हर व्यक्ति की ही तरह किंग्यू वांग का सपना था कि उसे गूगल में नौकरी मिले और उसे भी नॉर्मल लोगों की तरह रिजेक्शन मिले. लेकिन उसने हार नहीं मानी और वो लगी रही. वांग ने 2018 में पहली बार ट्राई किया लेकिन मेहनत और उत्साह के बावजूद, वह सेलेक्ट नहीं हुई. हालांकि, उसका दृढ़ संकल्प दृढ़ रहा और उसने फिर एक बार तैयारी करके वो नौकरी के लिए पहुंच गई, लेकिन फिर उसका सलेक्शन नहीं हुआ और फिर यही सिलसिला तीसरी और चौथी बार भी रहा लेकिन पांचवी बार साल 2022 में आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई और उसे Google में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का पद मिल गया.

अपनी इस कहानी को उसने इंटरनेट पर शेयर किया. जिसे लोगों ने ना सिर्फ पसंद किया बल्कि जमकर शेयर भी किया. इसके अलावा लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने लिखा, ‘ किसी ने सच ही कहा है कि रिजेक्शन से बड़ा टीचर कोई नहीं है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ रिजेक्शन हमें बहुत कुछ सीखा देती है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय युवाओं के साथ ‘जय भीम पदयात्रा’…- भारत संपर्क| 2 शतक, 470 रन… IPL के बीच पाकिस्तान सुपर लीग में देखने को मिला रिकॉर्डतोड… – भारत संपर्क| सलमान खान थे जिसके बड़े फैन, सनी देओल-अमिताभ भी नहीं दे सके टक्कर, 90s का सबसे… – भारत संपर्क| iPhone से Laptop में फोटो कैसे ट्रांसफर करें? क्या है आसान तरीका? – भारत संपर्क| 31 छक्के, 26 चौके, ठोक दिए हैं 349 रन…निकोलस पूरन खाते हैं खास चीज, ये है… – भारत संपर्क