AI से बन रहे फर्जी आधार कार्ड, Ghibli वाले ChatGPT का नया कारनामा – भारत संपर्क

0
AI से बन रहे फर्जी आधार कार्ड, Ghibli वाले ChatGPT का नया कारनामा – भारत संपर्क
AI से बन रहे फर्जी आधार कार्ड, Ghibli वाले ChatGPT का नया कारनामा

एआई से आधार कार्ड

Ghibli स्टाइल में फोटो बनाने वाले एआई का एक और कारनामा सामने आया है. एआई ऐप चैटजीपीटी अब घिबली से आगे बढ़कर फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बना रहा है. ये आधार देखने में असली आधार कार्ड से इतना मैच कर रहे हैं कि इन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

कुछ दिनों पहले चैटजीपीटी ने Ghibli स्टाइल में फोटो बनाकर सभी लोगों को खूब मौज कराई. इस फीचर के आने से ही कुछ घंटों में सोशल मीडिया घिबली स्टाइल वाली तस्वीरों से भर गया. लोगों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ओरिजनल और घिबली फोटो को एक साथ खूब शेयर किया और कर भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें

यह ट्रेंड अभी चल ही रहा था कि चैटजीपीटी से जुड़ा एक और नया मामला सामना आ गया है. यह मामला इसके जरिए हो रहे फ्रॉड से जुड़ा है. जैसे लोगों ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वैसै ही अब एआई से बने आधार कार्ड और पैन कार्ड की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. चैटजीपीटी कुछ प्रॉम्प्ट देने पर किसी का भी फर्जी आधार कार्ड बना दे रहा है.

नकली आधार कार्ड

चैटजीपीटी ने जैसे ही अपने नए इमेज जेनरेटर को पेश किया. वैसे ही लोग उस पर टूट पर पड़े. पिछले एक हफ्ते में 700 मिलियन घिबली फोटोज लोगों ने एआई इमेज जेनरेटर से बनवाईं. लेकिन अब इसी से कुछ लोगों ने आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बनवा लिया है. सोशल मीडिया पर कई सारे यूजर्स ने अपने ओरिजनल और फर्जी आधार कार्ड के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.

फर्जी पैन कार्ड

चैटजीपीटी की मदद से लोग आधार कार्ड के साथ-साथ पैन कार्ड भी बना रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग एआई के जरिए बने पैन कार्ड और आधार कार्ड की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि एआई तुरंत पैन और आधार कार्ड बना दे रहा है, जो कि आगे के लिए जोखिम हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*रामनवमी के अवसर पर अष्ट प्रहरी हरि कीर्तन आयोजन का धूमधाम से समापन,…- भारत संपर्क| पत्नी गुजर गई तो HAL प्रबंधक ने महिला पर बनाया दबाव, कहा- मेरी शारीरिक जरूर… – भारत संपर्क| Shivdeep Lande: पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे राजनीति में उतरे, बनाई ‘हिंद…| Viral: मगरमच्छ को शख्स ने यूं लगाया गले, वीडियो ने उड़ाए होश| प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़,गांव-गांव, शहर-शहर…- भारत संपर्क