फर्जी पुलिस बनकर की गई वसूली- भारत संपर्क

0

फर्जी पुलिस बनकर की गई वसूली

कोरबा। जिले के सीमांत बांगो थाना से महज 200 मीटर दूर पोड़ी उपरोड़ा के समीप फर्जी पुलिस बनकर ग्रामीणों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इनके द्वारा ट्रेक्टर चालक के पास लायसेंस नहीं होने की वजह बताकर 25 हजार रुपये का ऑनलाइन जुर्माना भर देने और पर्ची कट जाने का हवाला दिया जाता रहा।कार क्रमांक सीजी 16 सी टी 0427 से उतरकर ये 3 लोगों ने ट्रैक्टर चालक से 25 हजार चालान के नाम पर अवैध वसूली को अंजाम दिया। इनकी कार में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया यू/टी लिखा हुआ है। 25 हजार रुपये नहीं देने पर ट्रेक्टर को थाना ले जाने के लिए बार-बार कहा जाता रहा।एक व्यक्ति ने बिलासपुर से चालान काटकर आने की बात कही। ट्रेक्टर के साथ मौजूद लोगों ने पास में रुपए नहीं होने की बात कही और फिर अंत मे एक हजार रुपये कुछ नगद व कुछ फोन पे में वसूली कर अम्बिकापुर की तरफ चलते बने। पीड़ित ग्रामीण बाद में बांगो थाना पहुंचे व लोकेश साहू द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। उक्त लोग वास्तव में पुलिस कर्मी थे या किसी सरकारी विभाग से वास्ता रखने वाले लोग, इसका पता नहीं चल सका है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत-इंग्लैंड सीरीज में नहीं मिला 1 मौका, अब सीधा बना उपकप्तान, ईशान किशन क… – भारत संपर्क| जांजी पहुंचे अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश…- भारत संपर्क| एक्ट्रेस जो जवां रहने के लिए खाती है शिलाजीत, 40 की उम्र में भी है फिट| एक माह पुरानी चोरी का खुलासा, सरकंडा पुलिस ने आरोपी को…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया बना जरूरतमंद लोगों के लिए आशा का केंद्र,…- भारत संपर्क