फर्जी पुलिस बनकर की गई वसूली- भारत संपर्क
फर्जी पुलिस बनकर की गई वसूली
कोरबा। जिले के सीमांत बांगो थाना से महज 200 मीटर दूर पोड़ी उपरोड़ा के समीप फर्जी पुलिस बनकर ग्रामीणों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इनके द्वारा ट्रेक्टर चालक के पास लायसेंस नहीं होने की वजह बताकर 25 हजार रुपये का ऑनलाइन जुर्माना भर देने और पर्ची कट जाने का हवाला दिया जाता रहा।कार क्रमांक सीजी 16 सी टी 0427 से उतरकर ये 3 लोगों ने ट्रैक्टर चालक से 25 हजार चालान के नाम पर अवैध वसूली को अंजाम दिया। इनकी कार में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया यू/टी लिखा हुआ है। 25 हजार रुपये नहीं देने पर ट्रेक्टर को थाना ले जाने के लिए बार-बार कहा जाता रहा।एक व्यक्ति ने बिलासपुर से चालान काटकर आने की बात कही। ट्रेक्टर के साथ मौजूद लोगों ने पास में रुपए नहीं होने की बात कही और फिर अंत मे एक हजार रुपये कुछ नगद व कुछ फोन पे में वसूली कर अम्बिकापुर की तरफ चलते बने। पीड़ित ग्रामीण बाद में बांगो थाना पहुंचे व लोकेश साहू द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। उक्त लोग वास्तव में पुलिस कर्मी थे या किसी सरकारी विभाग से वास्ता रखने वाले लोग, इसका पता नहीं चल सका है।