छेड़खानी का लगाया झूठा आरोप…पहले की पिटाई फिर मकान मालिक को मारी गोली |…

0
छेड़खानी का लगाया झूठा आरोप…पहले की पिटाई फिर मकान मालिक को मारी गोली |…
छेड़खानी का लगाया झूठा आरोप...पहले की पिटाई फिर मकान मालिक को मारी गोली

तहकीकात में जुटी पुलिस

बिहार के आरा में पंचायती करने गए मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक को गोली बाएं साइड गर्दन में मारी गई है. आरा के अनाईठ मोहल्ला में शुक्रवार की रात किराएदार पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाए जाने को लेकर हुए विवाद में मकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान मुंशी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अनाईठ मोहल्ला में शुक्रवार की रात किराएदार पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाए जाने को लेकर उपजे विवाद में मकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक 45 वर्षीय मुकेश कुमार अनाईठ निवासी राजनाथ सिंह के पुत्र था. घटना के बाद भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार और सदर एएसपी परिचय कुमार ने स्वजनों से मिल घटना की जानकारी ली. परिजनों ने सात-आठ राउंड फायरिंग किए जाने का आरोप लगाया है.

किरायेदार ने मारी गोली

ये भी पढ़ें

मृतक के भाई आलोक कुमार ने बताया कि हमारे घर में करिया नामक युवक किरायेदार रहता है. वह सुबह जाता है और शाम आता है. शुक्रवार की देर शाम जब वह अपने काम से वापस लौट रहा था और अपनी बच्ची के लिए दूध लेने जा रहा था. इसी बीच कब्रिस्तान के पास गली में कुछ लड़के वहां खड़े थे.उन्होंने उससे कहा कि तुम लड़की को छेड़ते हो. इसी बात का झूठा आरोप लगाकर उन लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद वह अपने घर आया और जब उसने इसकी शिकायत अपने मकान मालिक मुकेश कुमार से की तो वह अपने भाई आलोक कुमार से साथ उनके घर पूछताछ करने के लिए रणधीर के घर गया. जहां पंकज, वकील और उसके साथी रणधीर के रूम में खाना खा रहे थे.

अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

जब उन्होंने ने उनसे पूछा की तुम लोगों ने ऐसा क्यों किया तो उन लोगों हथियार निकाल कर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान जब रणधीर ने गोली चलाई तो वह गोली उनके भाई मुकेश कुमार को लग गई. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया.

क्या कहना है पुलिस का ?

इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने बताया एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना प्राप्त होती है. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचती है तो पता चला कि मुकेश कुमार को गोली लगी है, जिन्हे बाद में अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया जाता है जहां वह दम तोड़ देते हैं. वहीं, हत्या के बाद दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. परिवार में पत्नी सीमा देवी और दो बेटे राजन और योगमणि हैं. स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

(रिपोर्ट – विशाल कुमार/भोजपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Monsoon Health Tips: मानसून में इन फूड्स से बना लें दूरी, नहीं तो हो जाएंगे…| ये शख्स कुदरत को चुनौती देकर बदल रहा है खुद का DNA, अमर होने की चाहत में कर रहा है…| पेपर लीक से हिंदू बच्चे भी प्रभावित, फिर संघ चुप क्यों…दिग्विजय ने RSS बज… – भारत संपर्क| मोदीनगर में बनेगा सामुदायिक भवन…धोबी समाज के अधिवेशन में पहुंचे…- भारत संपर्क| भेजे में ऑक्सीजन डाल… योग डे पर जैकी श्रॉफ ने पैपराजी से ऐसा क्या कहा कि… – भारत संपर्क