घर में घुसे कोबरा को देखकर दहशत में रहा परिवार- भारत संपर्क

घर में घुसे कोबरा को देखकर दहशत में रहा परिवार
कोरबा। जिले बालको रेंज के पोड़ीखोवा गांव के एक घर में उसे वक्त हडक़ंप मच गया जब लोगों ने 10 फीट लंबा किंग कोबरा को धान के बोरी के नीचे बैठा देखा। देखते ही परिवार वालों की होश उड़ गए। तत्काल लोगों ने इसकी सूचना और रेस्क्यू टीम को दी। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम द्वारा 10 फीट लंबा किंग कोबरा का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू के बाद घर वालों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। सर्प मित्र ने बताया कि किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। इसका जहर भी बेहद खतरनाक होता है। किंग कोबरा, जब किसी को काटता है, तब वह न्यूरोटॉक्सिन की मात्रा बड़ी संख्या में छोड़ता है। इसके जहर का 10वां हिस्सा भी 20 लोगों को मार सकता है। हाथी भी इसके जहर से नहीं बच सकता। इसके काटने के बाद लोग आमतौर पर सांस नहीं ले पाते हैं। थोड़ी देर बाद ही सर्पदंश से शख्स की मौत हो जाती है।