कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट, हमारा नेशन फर्स्ट… CM मोहन यादव मुंबई में … – भारत संपर्क

0
कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट, हमारा नेशन फर्स्ट… CM मोहन यादव मुंबई में … – भारत संपर्क

सीएम मोहन यादव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव मुंबई की सायन कोलीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने महायुति प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव जनता-जनार्दन को आभार जताया और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के मामले में भी कांग्रेस की सारे पोल खुली हुई है. सनातन का विरोध कांग्रस का चरित्र रहा है. इनके लिए हम एक ही नारा लगाते हैं जो राम के नहीं वो काम के नहीं.
अयोध्या क्यों नहीं गए राहुल- सीएम यादव
विपक्ष के नेता राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए डॉ. यादव ने कहा कि जो आज तक अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने तक नहीं गए वो राहुल आज महाराष्ट्र में घूम रहे हैं. प्रभु श्रीराम से इतनी घृणा क्यों है कांग्रेस को इसका जवाब तो देना पड़ेगा. वोट के चक्कर में जो हमारे देवताओं के नहीं हुए, वो किसी के नहीं हो सकते.
सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर निशाना
सीएम डॉ. यादव ने कहा कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट है जबकि भाजपा के लिए नेशन फर्स्ट है. आज हमारे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला है तो ये भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की वजह से हो सका है. वह ‘सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास’ कहते नहीं बल्कि करके दिखाते हैं. डॉ. यादव ने कहा उनके परिवार में कोई सांसद, विधायक, मंत्री तक नहीं हैं लेकिन अपने देश सेवा के कार्यों से वह जनता के बीच पहुंच गए.
राम मंदिर का संकल्प साकार हुआ
एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का संकल्प साकार हुआ है. आइए हम उस नाव में बैठें जो भगवान कृष्ण को मुस्कुराते हुए सनातन की जय जयकार करता हुए दिखे. उऩ्होंने कहा कि आज यहां उमड़ा जनसैलाब का यह उत्साह प्रत्यक्ष प्रमाण है कि महाराष्ट्र की विकास यात्रा को और आगे ले जाने में जनता का विश्वास हमारे साथ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क| बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जाएगा प्रकाश पुरब — भारत संपर्क