हेयर ट्रांसप्लांट से से जुड़े डर और मिथ..सभी सवालों के जवाब मशहूर डॉ अखिलेंद्र…

0
हेयर ट्रांसप्लांट से से जुड़े डर और मिथ..सभी सवालों के जवाब मशहूर डॉ अखिलेंद्र…
हेयर ट्रांसप्लांट से से जुड़े डर और मिथ..सभी सवालों के जवाब मशहूर डॉ अखिलेंद्र सिंह से जानें

हेयर ट्रांसप्लांटImage Credit source: pixabay

बालों का झड़ना वैसे तो एक आम समस्या है, लेकिन खराब होती जीवनशैली और पॉल्यूशन जैसे कई कारण हैं, जिसकी वजह से आज के समय में दुनियाभर में लोग इस समस्या से परेशान हैं. बाल झड़ने की शिकायत आज के समय में यंग लोगों को भी बहुत ज्यादा होने लगी है. जितना हम सोचते हैं यह उससे कहीं ज्यादा व्यापक समस्या है. बालों के झड़ जाने की वजह से आत्मविश्वास में भी कमी आने लगती है. हेयर ट्रांसप्लांट एक ऐसा सॉल्यूशन है जो परमानेंट होता है और बिल्कुल नेचुरल लुक देने में मदद करता है, लेकिन लोगों को इसे लेकर कई तरह की आशंकाएं रहती हैं. डॉक्टर अखिलेंद्र सिंह हेयर ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट हैं और उन्हें 15 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है. अपने करियर में उन्होंने लोगों को उनके बाल नेचुरल तरीके से वापस लाने का काम किया है. लॉस एंजिल्स में प्रतिष्ठित आईएसएचआरएस वर्ल्ड कांग्रेस सहित दुनिया भर में उनकी विशेषज्ञता की मांग की जाती है. तो चलिए डॉक्टर अखिलेंद्र से जानते हैं कि हेयर ट्रांसप्लांट से जुड़े सवालों के जवाब.

बालों के झड़ने से रोकने के लिए लोग कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर रेमेडीज भी अपनाते हैं, लेकिन कई बार इसके रिजल्ट भी अच्छे नहीं आते हैं. हेयर ट्रांसप्लांट एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें दोबारा से और त्वरित बालों को उगाया जा सकता है जो देखने में भी नेचुरल होते हैं. हालांकि इस ट्रीटमेंट को लेकर लोगों में कई भ्रांतियां और डर रहते हैं. जिनका जवाब डॉक्टर से जानते हैं.

महिला और पुरुषों में बालों का झड़ना

महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही बालों के झड़ने की समस्या होती है, लेकिन यह अलग-अलग तरीके से प्रभावित करती है. जैसे पुरुषों में आमतौर पर पैटर्न में बालों का झड़ना देखा जाता है, जिसे गंजापन (एमपीबी) कहते हैं. इसके पीछे की वजह आनुवांशिक हो सकती है या फिर डीएचटी (डाई हाइड्रोटेस्टोस्टीरॉन) होता है. वहीं महिलाओं में बालों के झड़ने की वजह से बाल पतले होते जाते हैं और धीरे-धीरे स्कैल्प दिखाई देना शुरू हो जाता है. इसके पीछे के मुख्य कारण गर्भावस्था, मेनोपॉज, पीसीओएस यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम आदि होते हैं. वहीं महिलाओं को अपनी लाइफ साइकिल में कई बार हार्मोनल चेंजेस से गुजरना पड़ता है और इस वजह से भी बाल झड़ने लगते हैं.

बालों के झड़ने की ये होती हैं वजह

अब यंगस्टर्स में बालों का झड़ना एक बढ़ती हुई चिंता का विषय बन गया है. पहले के समय में जहां उम्र बढ़ने के साथ गंजापन होता था तो वहीं अब कम उम्र में भी ये दिक्कत देखने को मिलने लगी है. मुख्य वजह की बात करें तो डॉक्टर सिंह कहते हैं कि जीवनशैली के कारक जैसे आहार संबंधी आदतें, पर्यावरण प्रदूषण आदि से तो बाल झड़ते ही हैं, इसके अलावा धूम्रपान करने की वजह से भी बालों पर बुरा प्रभाव पड़ता है, क्योंकि इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट आती है, जिससे बालों के रोम तक पोषक तत्व और ऑक्सीजन नहीं पहुंचती है. इसके अलावा बालों में हीटिंग टूल यूज करना, स्ट्रेट करवाना, रिबॉन्डिंग जैसी चीजें हैं जो बालों को नुकसान पहुंचाती हैं और इससे बाल टूटने के साथ ही झड़कर पतले होने लगते हैं.

क्या हेयर ट्रांसप्लांट से हो सकता है कैंसर?

हेयर ट्रांसप्लांट को वैसे तो लोग एक बेहतरीन समाधान मानते हैं, लेकिन इसको लेकर फिर भी कई ऐसी धारणाएं हैं जो लोगों को हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से रोकती हैं. जैसे हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से ब्रेन को नुकसान पहुंचता है, कैंसर हो सकता है या फिर आंखों को नुकसान होता है और अंधापन हो सकता है. डॉक्टर सिंह कहते हैं कि ये धारणाएं पूरी तरह से निराधार हैं. डॉक्टर अखिलेंद्र कहते हैं कि आज के समय में बेहद अच्छी तकनीकें आ चुकी हैं.

क्यों होता है लोगों के मन में हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर डर

डॉक्टर सिंह कहते हैं कि आज के समय में हेयर ट्रांसप्लांट के लिए यूनिट एक्सट्रैक्शन (एफयूई) और फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांटेशन (एफयूटी) जैसी आधुनिक तकनीक बेहद सुरक्षित हैं और इनकी सफलता दर बहुत अधिक है. हालांकि इन प्रक्रियाओं से जुड़ी भ्रांतियां अक्सर अयोग्य चिकित्सकों द्वारा खराब तरह से किए गए काम की वजह से लोगों के मन में डर पैदा करती हैं. यह वजह है कि हेयर ट्रांसप्लांट के लिए प्रमाणित पेशेवरों एक्सपर्ट्स के पास ही जाना चाहिए.

भारत में भी है अब बेहतरीन सुविधा

डॉक्टर अखिलेंद्र सिंह कहते हैं कि आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो हेयर ट्रांसप्लांट के लिए विदेश जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत में बालों के प्रत्यारोपण की लागत काफी कम हो गई है और आज उच्च गुणवत्ता के हेयर ट्रांसप्लांट में आज हमारा देश तुर्की और थाईलैंड जैसी जगहों के साथ कंपटीशन करता है. एक्सपर्ट का कहना है कि भले ही महंगे तेल और घरेलू उपचार आपकी स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं, लेकिन बालों के झड़ने के समाधान के लिए सही सलाह लेना और इलाज करवाना ही अच्छा रहता है.

क्या हेयर ट्रांसप्लांट में दर्द होता है?

लोगों के मन में यह भी डर रहता है कि हेयर ट्रांसप्लांट करवाना एक दर्दनाक प्रक्रिया है. हालांकि ऐसा नहीं होता है. इस प्रक्रिया में कुछ दर्द होता है, लेकिन यह बहुत ही कम होता है और इसमें डरने जैसी कोई बात नहीं होती है. ज्यादातर लोग कुछ ही दिनों में सामान्य तौर पर फिर से एक नॉर्मल लाइफ जीने लगते हैं. इसलिए अगर आपको अपने आत्मविश्वास को बढ़ाना है तो एक्सपर्ट की सही सलाह लें और हेयर ट्रांसप्लांट की ओर एक कदम बढ़ा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs ENG: गौतम गंभीर पर 11 साल का दबाव, इंग्लैंड से हारना मना है – भारत संपर्क| अनजान ऑटो ड्राइवर तो मसीहा बन गया…लेकिन सैफ के अपने ही 2 ‘रक्षकों’ ने किया… – भारत संपर्क| UPSC Civil Services Exam 2025 Notification: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 का…| इस नियम के लागू होते ही UP में महंगी हो जाएगी बिजली, बड़े बदलाव की तैयारी म… – भारत संपर्क| बिहार में बेखौफ मनचले! ऑटो में बैठी लड़कियों से छेड़खानी, विरोध किया तो…