मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट के पिता ने फोटोग्राफर को मारा मुक्का, वायरल हो रहा… – भारत संपर्क

0
मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट के पिता ने फोटोग्राफर को मारा मुक्का, वायरल हो रहा… – भारत संपर्क
मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट के पिता ने फोटोग्राफर को मारा मुक्का, वायरल हो रहा वीडियो

मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट

जानी-मानी पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट इन दिनों चर्चा में हैं. उनके पिता ने एक फोटोग्राफर को मुक्का मार दिया. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने एक पत्रकार के इस आरोप की जांच शुरू कर दी है. पैपराजी का आरोप है कि स्कॉट स्विफ्ट ने उनपर हमला किया है.

51 साल के बेन मैकडोनाल्ड नाम के एक पत्रकार ने मशहूर पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट के पिता पर आरोप लगाया है कि न्यूट्रल बे के पास उनपर हमला किया था. स्कॉट अपनी बेटी टेलर के साथ वहां एक याच से आए थे. उन्होंने कहा कि टेलर और उनके पिता जा रहे थे तभी स्कॉट ने उनपर हमला किया.

ये भी पढ़ें- रमजान में भी क्या फिलिस्तीन पर बम बरसाएगा इजराइल? अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने बताया

हालांकि, टेलर की तरफ से एक प्रवक्ता का कहना है कि किसी तरह का हमला नहीं हुआ लेकिन वहां दो लोगों में हल्की झड़प जरूर हुई थी. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा प्रकाशित एक वीडियो में दिख रहा है कि टेलर एक छाते के नीचे जा रही हैं और उनके साथ उनके पिता स्कॉट हैं, तभी एक और आदमी वहां है जिसने एक छाता ले रखा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो गया है.

वीडियो में क्या दिख रहा है

वीडियो में दिखता है कि टेलर एक काले रंग के छाते के नीचे जा रही हैं और उनके साथ उनके पिता स्कॉट मौजूद हैं. तभी एक व्यक्ति जो एक और छाता लिए हुए था वहां आ जाता है. वह टेलर का इंतजार कर रहा है पर फिर जैसे ही टेलर वहां आती हैं कैमरा घूम जाता है. बेन उनकी फोटो लेने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसी हो नहीं पाता. फिर कैमरे में कुछ दिखाई नहीं देता लेकिन एक आवाज आती है जिसमें कोई बेहस हो रही है.

ये भी पढ़ें- मां, बीवी, भाई, बेटी, चाचा-चाचीगाजा के इस बदनसीब ने इजराइली हमलों में 103 रिश्तेदारों को खोया

ऑस्ट्रेलियाई कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस

वीडियो में साफ नहीं दिखता कि बेन को घूसा मारा गया या नहीं, लेकिन हल्की झड़प जरूर देखने को मिलती है. पुलिस का कहना है कि बेन को ज्यादा चोट नहीं आई है. टेलर के प्रवक्ताओं का कहना है कि ये लोग जान बूझकर टेलर के करीब जाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि बेन का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. स्विफ्ट ने हाल ही में अपने बेहद मशहूर एराज दौरे में आखिरी ऑस्ट्रेलियाई कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिराज-आकाश दीप ने एजबेस्टन में दोहराया इतिहास, 42 साल बाद फिर हुआ ये कमाल – भारत संपर्क| अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …