पुरानी रंजिश में युवक पर प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क



बिलासपुर, मस्तूरी। थाना मस्तूरी क्षेत्रांतर्गत गतौरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते युवक पर लोहे की पट्टीनुमा रॉड से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी शिव खाण्डे (उम्र 28 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 22 मई 2025 की है जब पीड़ित संतोष कांत अपने बेटे शशिकांत (उम्र 20 वर्ष) के साथ किराना दुकान पर था। इसी दौरान आरोपी सुमेन्द्र खाण्डे नशे की हालत में दुकान पहुंचा और बिना पैसे दिए पानी का पाउच लेकर उसे फाड़कर संतोष गेंदले के सिर में जबरन डालने लगा। पैसे मांगने पर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद वह अपने छोटे भाई शिव खाण्डे के साथ वापस लौटा और दोनों ने मिलकर युवक शशिकांत को मारने की धमकी दी।
शाम करीब 6:30 बजे आरोपी शिव खाण्डे ने लोहे की रॉड से शशिकांत के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। बीच-बचाव करने पहुंचे शशिकांत के माता-पिता और चाचा पर भी आरोपियों ने मारपीट की।
थाना मस्तूरी में प्रार्थी संतोष कांत की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 318/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा और उप पुलिस अधीक्षक मस्तूरी श्री एल.सी. मोहले के मार्गदर्शन में आरोपी शिव खाण्डे को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की पट्टीनुमा रॉड भी जब्त कर ली है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशचंद्र टाण्डेकर, उप निरीक्षक सुजान जगत व आरक्षक देव सहाय जायसवाल की विशेष भूमिका रही।
Post Views: 5
