*सेवानिवृति पर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई*- भारत संपर्क

0
*सेवानिवृति पर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई*- भारत संपर्क

बगीचा। प्राथमिक स्कूल घुघरी के प्रधानाध्यपक वाल्मीकि साय पैंकरा की सेवानिवृत्त पर विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक को अंगवस्त्र एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने उन्हें कई उपहार भी भेंट किए। वाल्मीकि साय 42 वर्ष तक विभिन्न स्कूल में सेवाएं दी हैं |उन्होंने कहा कि अपने इस सेवाकाल के दौरान विद्यालय के विकास समेत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में शिक्षकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिला। इस दौरान सभी के स्नेह एवं सहयोग को कभी भूला नहीं पाउंगा। भावुक क्षणों में शिक्षकों, बच्चों एवं जनप्रतिनिधियों से आत्मीय मुलाकात कर विदाई ली। स्थानीय मुखिया समेत अन्य गणमान्य लोगों ने उनके कुशल स्वास्थ्य की कामना की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट हैं कि मानते ही नहीं.. तोड़ दिया IPL का ये महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले … – भारत संपर्क| राजस्थान के किले ही नहीं झीले भी हैं शानदार, इन पांच जगहों को जरूर करें विजिट| लखनऊ: करोड़ों की जमीन की फाइलें गायब! विजिलेंस टीम ने LDA से मांगा रिकॉर्ड;… – भारत संपर्क| बिहार: किसानों को बिजली देने के लिए पंचायतों में लगेंगे विशेष कैम्प, ऊर्जा…| House Arrest Controversy: बुरे फंसे एजाज खान… अब इस थाने में दर्ज हुआ मामला – भारत संपर्क