फरीदाबाद: दुप्पटे से घोंटा गला, फिर बनाया खाना… शव के पास पूरी रात पीता…

0
फरीदाबाद: दुप्पटे से घोंटा गला, फिर बनाया खाना… शव के पास पूरी रात पीता…
फरीदाबाद: दुप्पटे से घोंटा गला, फिर बनाया खाना... शव के पास पूरी रात पीता रहा शराब

बिहार से आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद के मुजेसर में महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. हरियाणा पुलिस ने उसे बिहार के फुलकिया से गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद फरीदाबाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बाजी उर्फ मसान ने अपने साथ लिव इन पार्टनर में रहने वाली महिला की हत्या कर दी. इसके बाद वह रातभर शव के साथ ही रहा. इस दौरान उसने घर में खाना पकाकर भी खाया. वह पूरी रात शव के पास शराब पीता रहा है.

दरअसल पांच अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी की जीवननगर में एक मकान के कमरे से से बदबू आ रही है. सूचना मिलते ही संजय कॉलोनी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई . इसके बाद पुलिस ने उस कमरे का ताला तोड़ा तो एक महिला का शव मिला. महिला का शव चुन्नी में लिपटा हुआ था. मृतका की पहचान खुशबू के रूप में हुई. खुशबू आरोपी बाजी, जो पेश से राजमिस्त्री है के साथ मजदूरी करती थी.

बिहार के फुलकिया से आरोपी की गिरफ्तारी

शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर महिला के साथ रहने वाले बाजी उर्फ मसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसके बाद मुखबिर से मिली जानकारी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी को बिहार के फुलकिया से दबोच लिया. आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग कर बिहार पहुंच गया था. पुलिस ने अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें

तीन साल से साथ रह रहे थे दोनों

इस हत्याकांड के बारे में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी महिला के साथ पिछले तीन साल से किराए के मकान में लिवइन में रह रहा था. दोनों ने मकान मालिक को खुद को पति पत्नी बताया था. आरोपी को शक था कि महिला का किसी और से चक्कर चल रहा है. पांच अप्रैल की शाम जब वह ड्यूटी से लौटा तो इस बात को लेकर दोनों में बहस भी हुआ. इसके बाद आरोपी ने दुप्पटे से महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और रातभर उसके शव के साथ रहा. इस दौरान उसने खाना बनाकर खाया और पूरी रात शराब भी पी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत-कनाडा रिश्तों में नई शुरुआत, दोनों देशों ने बहाल किए उच्चायुक्त – भारत संपर्क| भिलाई की डॉ. राखी रॉय ने अपने शिष्यों के साथ दी भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति – भारत संपर्क न्यूज़ …| सांसद श्रीमती महंत ने ली जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की…- भारत संपर्क| दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास से लिया यू-टर्न, मगर कोच ने टीम में जगह देने से क… – भारत संपर्क| UP School Merger: 50 से कम छात्र संख्या और एक किमी की दूरी वाले प्राथमिक स्कूलों…