राजधानी रायपुर में कल 9 मार्च को किसान सम्मेलन , शामिल होंगे…- भारत संपर्क

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यकर्ता 9 मार्च 2024 शनिवार को रायपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होने प्रातः अपने-अपने क्षेत्रों से सड़क मार्ग से रवाना होंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में 9 मार्च को दोपहर प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में मुख्यअतिथि केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे। सम्मेलन में शामिल होने बिलासपुर जिले के विधानसभा बिलासपुर, बिल्हा, बेलतरा, तखतपुर, मस्तूरी एवं कोटा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रातः रवाना होंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने समस्त कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है।