MPPSC: 11वीं में हो गई थी फेल, किसान की बेटी ऐसे बनी SDM, 3 बार पास की परीक… – भारत संपर्क

0
MPPSC: 11वीं में हो गई थी फेल, किसान की बेटी ऐसे बनी SDM, 3 बार पास की परीक… – भारत संपर्क

प्रियल यादव अपने माता-पिता के साथ.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इंदौर की प्रियल यादव ने छठवीं रैंक प्राप्त कर एसडीएम बनी हैं. इससे पहले भी वह उन्होंने एमपी पीसीएस परीक्षा पास की थी. 2020 एपी राज्य सेवा परीक्षा में उन्होंने 19वां स्थान प्राप्त किया था. वहीं 2020 की एमपी पीसीएस परीक्षा में उन्हें राज्य में 34वां स्थान मिला था. आइए जानते हैं कि उन्होंने कैसे तैयारी की और एग्जाम में टाॅप किया.
राज्य सेवा परीक्षा 2019 में 19वां स्थान प्राप्त करने के बाद उनका चयन जिला पंजीयक के पद पर हुआ था. वहीं राज्य सेवा परीक्षा 2020 में उन्होंने 34वां स्थान हासिल किया था और सहकारिता विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर उनका चयन हुआ था. वह मौजूदा समय में इंदौर में जिला पंजीयक के पद पर कार्यरत हैं. वह आईएएस बननी चाहती हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में डिप्टी कलेक्टर के रूप में काम करते हुए वह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना चाहती हैं.
11वीं में हो गईं थी फेल
प्रियल यादव 11वीं में एक बार फेल हो गई थीं. उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों के दवाब के कारण 11वीं में भौतिकी, रसायन शास्त्र और गणित विषय चुना था. इन विषयों को पढ़ने में मेरी रुचि नहीं थी. इस कारण मैं 11वीं की परीक्षा में भौतिकी विषय में फेल हो गई थी. उन्होंने बताया कि इससे निराश नहीं हुई और मेहनत से पढ़ाई की और सफलता मिलती रही.
ये भी पढ़ें

पिता हैं किसान
इंदौर के हरदा जिले की रहने वाली यादव ने बताया कि उनके पिता खेती-किसानी करते हैं और मां गृहिणी हैं. उन्होंने कहा कि मैं ग्रामीण इलाके की रहने वाली हूं जहां लड़कियों की शादी बहुत जल्दी हो जाती है, लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझ पर जल्दी शादी करने का दबाव नहीं बनाया और मुझे पढ़ने की पूरी आजादी दी.
ये बने SDM
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2021 की राज्य सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट बृहस्पतिवार शाम को घोषित किया. परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पदों पर चयनित शीर्ष 10 उम्मीदवारों में क्रमश: अंकिता पाटकर, अमित कुमार सोनी, पूजा चौहान, मनीषा जैन, प्रियांक मिश्रा, प्रियल यादव, आशिमा पटेल, रितु चौरसिया, सृजन श्रीवास्तव और ज्योति राजोरे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें – नीट में कैसे तय होती है रैंक, क्या है नियम? जानें पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क