किसान प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन कल महामाया धर्मशाला रतनपुर में- भारत संपर्क

0
किसान प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन कल महामाया धर्मशाला रतनपुर में- भारत संपर्क

रतनपुर, 25 मई 2025 – रतनपुर तहसील के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कल रविवार को किया जा रहा है। भारतीय किसान संघ तहसील रतनपुर के तत्वावधान में 26 मई को सुबह 10:00 बजे से महामाया धर्मशाला, रतनपुर में किसान प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी किसानों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन का उद्देश्य किसानों को खेती-बाड़ी से संबंधित नई जानकारियाँ, नवीन तकनीकें, और आधुनिक कृषि पद्धतियों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि वे अपनी उपज बढ़ा सकें और कृषि को अधिक लाभदायक बना सकें।

कार्यक्रम में विशेष रूप से बाहर से आए हुए कृषि विशेषज्ञ एवं अतिथि किसानों को प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान खेती में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान, जैविक खेती, जल संरक्षण, उन्नत बीज, उर्वरक के प्रयोग एवं फसल चक्र जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय किसान संघ तहसील रतनपुर के मंत्री श्री शिवेंद्र गुप्ता ने बताया कि, “यह प्रशिक्षण वर्ग किसानों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक किसान इस कार्यक्रम में भाग लें और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें।”

श्री गुप्ता ने सभी किसानों से समय पर पहुंचने और सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील भी की है। आयोजन के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी रखा गया है, जिसमें किसान अपने सवाल विशेषज्ञों से पूछ सकेंगे।

यह प्रशिक्षण वर्ग रतनपुर क्षेत्र में कृषि विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।


Post Views: 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telangana TS TET Result 2025 Declared: तेलंगाना टीईटी 2025 रिजल्ट घोषित, यहां…| सामने आए खामेनेई के इरादे, परमाणु डील पर अमेरिका-यूरोप को ऐसे मात देगा ईरान – भारत संपर्क| हाईवे पर लग्जरी कारों से जाम करने वाले रईसजादों पर हाईकोर्ट…- भारत संपर्क| पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर मोहम्मद सिराज की दो टूक, सिर्फ 6 शब्दों में द… – भारत संपर्क| Microsoft के सर्वर पर साइबर हमला,100 से ज्यादा सरकारी ऑर्गेनाइजेशन बने शिकार – भारत संपर्क