*किसानों को मिलेगा बाजार का लाभ, खुलेंगे रोजगार के अवसर: श्रीमती कौशल्या…- भारत संपर्क
जशपुरनगर।आज कुनकुरी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरकुंगा में साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ हुआ ,इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बाजार खुलने से किसानों को लाभ होगा। वे एक जगह पर अपना सामान विक्रय कर सकेंगे। इससे रोजगार के अवसर भी खुलेंगे,और किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजना से प्रशिक्षण लेकर स्व रोज़गार और रोजगार से जुड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के डबल इंजन की सरकार हरेक व्यक्ति के विकास के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी अपने मन की बात में किसी व्यक्ति के द्वारा नवाचार के माध्यम से की गई खास उपलब्धि को दिखाया जाता है। इससे प्रेरणा लेकर हम सभी आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम स्थल में डंडा नृत्य, नागपुरी गाने और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री उपेन्द्र यादव,श्री शंभूनाथ चक्रवती , श्री बसंत यादव , संतोष चौबे , जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मेरी कृपा लकड़ा सरपंच श्रीमती स्वर्णालता तिग्गा सरपंच कुरकुंगा, श्री चंद्रसाय सिदार सरपंच जोकबाहला, श्री धनुजय यादव कोटिया , श्री गौतम यादव कोटिया, श्री डमरूधर यादव , श्री सुनील अंबस्थ , श्री बिहारी यादव, श्री भुनेश्वर यादव , श्री राकेश चौहान एवम समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।